बजट 2023: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा, अब हर माह 10 हजार और 5 हजार मिलेंगे…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पांचवा बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट को पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय में बढ़ोतरी की है।

बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मानदेय की राशि 6500 से बढ़ाकर 10 हजार करने की घोषणा करता हूं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मानदेय 3250 से बढ़ाकर 5000 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं। इस घोषणा के साथ ही विधानसभा में भूपेश है तो भरोसा है की गूंज सुनाई दी।

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय 4500 से 7500 मिलेगा।