इस जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल में 28 पद निकली वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन।

बस्तर। बस्तर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, करपावण्ड एवं लोहण्डीगुड़ा तथा स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में 28 पदों भर्ती सूचना जारी किया गया है।

इन पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू 12 और 13 मार्च को पूर्वान्ह 10:30 बजे से अशासकीय निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगदलपुर में किया जाएगा।

0.विभाग का नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

0.पदों की संस्था कुल 28 पद

0.आवेदन मोड वाक इन इंटरव्यू

0.नौकरी स्थान बस्तर , छत्तीसगढ़

0.पदों के नाम

व्याख्याता – 06 पद

शिक्षक – 04 पद

प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला – 01 पद

सहायक शिक्षक – 13 पद

प्रयोगशाला सहायक – 04 पद

पदों की संख्या – 28 पद

0.आवेदन शुल्क

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

0.आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

0.शैक्षणिक योग्यता

1.व्याख्याता

संविदा व्याख्याता (वाणिज्य / जीव विज्ञान / गणित / अंग्रेजी) पद हेतु अभ्यर्थी को अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में हायर सेकेण्डरी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं समक्षक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा बीएड की उपाधि होना अनिवार्य है।

2.शिक्षक –

शिक्षक (गणित / विज्ञान) पद हेतु अभ्यर्थी को अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में हायर सेकेण्डरी एवं स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना तथा बीएड की उपाधि होना अनिवार्य है।

3.प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला

प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय पद हेतु अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेण्डरी एवं स्नातकोत्तर परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना तथा बीएड की उपाधि के साथ-साथ मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लगातार 05 वर्ष अध्यापन कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है।

4.सहायक शिक्षक –

संविदा सहायक शिक्षक पद हेतु अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एवं डीएड. डीएलएड/बीएड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

5.प्रयोगशाला सहायक –

प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद हेतु अभ्यर्थी को विज्ञान / गणित विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

0.वेतनमान

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹25,300 – ₹38,500/- वेतनमान दिया जायेगा ।

0.महत्वपूर्ण तिथियाँ

वॉक-इन-इन्टरव्यू तिथि : 12 मार्च से 13 मार्च तक।

0.आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 12 से 13 मार्च तक आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

0.महत्वपूर्ण दस्तावेज

1.आधार कार्ड रंगीन

2.पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो

3.10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )

4.शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

5.मूल निवास प्रमाण पत्र

6.जाति प्रमाण पत्र

7.अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

8.रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

0.चयन प्रक्रिया

मेरिट लिस्ट / साक्षात्‍कार (Interview) / अनुभव के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।