बिलासपुर। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य देश के नक्शे पर वनोपज आधारित उद्योग और उत्पाद के लिए अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेगा। वनोपज का बेहतर उपयोग और उत्पाद के रूप में निर्माण के लिए राज्य शासन ने उद्योगपतियों से अनुबंध किया है। छत्तीसगढ़ में वनोपज आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने अहम निर्णय लिया गया।
इसके तहत त्रिपक्षीय एमओयू के आधार पर स्थापित वनोपज आधारित उद्योगों द्वारा उत्पाद निर्माण किए जाएंगे। निर्मित उत्पादों को छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड अंतर्गत 40 प्रतिशत की छूट के साथ राज्य सरकार खरीदेगी। संजीवनी व अन्य माध्यमों से फिर विक्रय का काम करेगी।
शासन के इस फैसले से छत्तीसगढ़ हर्बल्स के अंतर्गत उत्पादों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही उद्योगों को अपना हर्बल्स उत्पाद विक्रय करने में एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। इसमे उत्पादों के बिक्री की गारंटी रहेगी। जिससे वनोपज आधारित उद्योगों की स्थापना को और प्रोत्साहन मिलेगा।