छत्तीसगढ़ में 15 मार्च को BJP करेगी विधानसभा का घेरावः नितिन नबीन बोले- कांग्रेस सरकार ने छीना लाखों हितग्राहियों का आवास।

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 15 मार्च को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेशभर के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे। भाजपा का दावा है कि, इस प्रदर्शन में लाखों की संख्या में हितग्राही शामिल होंगे।

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में आज पूरी तरह से जनाक्रोश दिख रहा है। मोर आवास, मोर अधिकार के तहत भारतीय जनता पार्टी ने जो आंदोलन खड़ा किया है और लाखों हितग्राही जिनका आवास भूपेश की सरकार ने छीन ली है उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज भूपेश सरकार के माथे पर पूरी तरह से कलंक लग चुका है कि छत्तीसगढ़ के गरीबों का आशियाना छीनने का काम किया तो यह भूपेश सरकार ने किया।

15 मार्च को BJP करेगी विधानसभा का घेरावः नितिन नबीन बोले- कांग्रेस सरकार ने छीना लाखों हितग्राहियों का मोर आवास और मोर अधिकार के तहत आंदोलन
लाखों हितग्राहियों का आवास जो आज बनता उसे लौटाने का काम इसलिए किया क्योंकि उनके चेहरे नहीं चमक रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पैसा आया उस पैसे को वापस कर दिया गया। उनके खुद के मंत्री टीएस सिंहदेव इस बात की पुष्टि कई बार कर चुके हैं।

ऐसी सरकार जिसके खिलाफ जनाक्रोश है भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में एक आंदोलन खड़ा किया है। मोर आवास और मोर अधिकार की दृष्टि से सभी विधानसभा में घेराव हुआ। इसके बाद अगले पड़ाव में 15 मार्च को पूरे राज्यभर में प्रदर्शन होने वाले है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करेंगे, इस पूरे आंदोलन की तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है।