छत्तीसगढ़ में 3 साल में बाघों के संरक्षण में 183.77 करोड़ खर्च, दो साल में कितने बाघों की मौत?

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश में बाघों के संरक्षण पर खर्च और बाघों की संख्या की जानकारी मांगी।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुपस्थिति में मंत्री शिव डहरिया ने जवाब देते हुए कहा कि, 2018 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में बाघों की संख्या 19 है। इसे बढ़ाने की सरकार कोशिश कर रही है। पिछले 3 सालों में बाघों के संरक्षण में 183.77 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पिछले 2 साल में 2 बाघों की मौत हुई।