रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा नेताओं को घेरा है। वहीं उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के भाजपा नेताओं से सवाल किया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। ना किसानों का, ना नौजवानों का और ना गरीबों का। हमारी सरकार ने सबके लिए योजना बनाई है। अभी ये लोग जिस प्रकार से विधानसभा का घेराव कर रहे हैं मेरा उनसे दो-तीन सवाल है। ये जो सर्वे सूची है उसमें 18 लाख आंकड़े बताए थे। जब उनकी सरकार थी 11 लाख स्वीकृत हुए। सवाल इस बात का है कि 16 लाख के आंकड़े कहां से आ गए। अगर 18 लाख में से 11 लाख स्वीकृत हो गए तो बचे तो 7 लाख लेकिन वे कहते हैं 16 लाख बचे है। कोई कहता है 7 लाख है, कोई कहता है 10 लाख, कोई 12 लाख बचे हैं कहते है।
मैंने कल विधानसभा में कहा की सारी सूची मुझे दे दीजिए मैं उसका वेरिफिकेशन करवा लूंगा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कुछ सवाल करना चाहता हूं।
सीएम भूपेश के सवाल
भारत सरकार जनगणना नहीं करा रही है, तो हम सर्वे करवा रहे हैं इससे वे सहमत है कि नहीं?
नए सर्वे कराएंगे तो नए हितग्राही आएंगे तो उसको लाभ मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए? क्योंकि अजय चंद्राकर जी कह रहे थे कि जनगणना के हिसाब से हो सकता है, राज्य सरकार नहीं करा सकती।
सीएम बघेल ने आगे कहा कि, 12 साल से आपने जनगणना नहीं कराया तो जो नए हितग्राही है उसको इसका लाभ मिलना चाहिए कि नहीं? यह दूसरा सवाल यह दो सवालों का जवाब वे दे दे क्योंकि उन गरीबों को भी मकान मिलना चाहिए।
सीएम बघेल ने आगे कहा कि, विधानसभा में राज्यपाल के कृतज्ञता भाषण में मैंने घोषणा की है कि जो भी पात्र हितग्राही पाए जाएंगे उसे क्रमबद्ध ढंग से आवास दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी इससे सहमत है कि नहीं है यह स्पष्ट करें।
भाजपा के पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है.
प्रदेश के हर वर्ग को अपनी सरकार पर भरोसा है.
भाजपा वाले जो “मिस कॉल- मिस कॉल” कहते हैं, उसका डाटा क्यों नहीं देते?