रायपुर। राजधानी रायपुर में सुबह से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादलों के डेरे और बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। इसी के साथ, कई राज्यों में बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई है।
बता दें रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद के साथ इनसे लगे जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में सुबह से गरज चमक के साथ बारिश हो रही। तेज हवाओं के साथ पश्चिमी द्रोणिका का दिख रहा है असर। आसमान में छाए हुए है घने काले बादल, सुबह से रुक रुक कर हो रही है बारिश से लोगो मिली गर्मी से राहत, तापमान में आया गिरावट ।