कैट का राष्ट्रीय व्यापारियों अधिवेशन दिल्ली में, शहर के व्यापारी होंगे शामिल।

विजय थावानी/सतना (म.प्र.) : ई-कॉमर्स एवं रिटेल व्यापार के बुनियादी सिद्धान्तों के लिये कैट का राष्ट्रीय व्यापारियों का अधिवेशन 18 एवं 19 अप्रैल को नई दिल्ली में संसद मार्ग पर आयोजित होगा । कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों के दो दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे। जिसमें सतना सहित मध्यप्रदेश से 100 से भी अधिक व्यापारी प्रतिनिधि कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की अगुवाई में इस सम्मेलन में भाग लेंगे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली द्वारा ई-कॉमर्स एवं रिटेल के लिये सरकार से पोलिसी बनाये जाने ‌की इस मांग को लेकर व्यापारियों का 2 दिवसीय व्यापारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देशभर के लघु उद्योग, ज्वेलर्स,होटल, रेस्टोरेंट, ट्रान्सपोर्टर केबल, मोबाइल्स, एसेसरीज, इलेक्ट्रोनिक्स, होकर्स, कम्प्यूटर्स, स्टेशनरी अन्य सभी वर्गो के व्यापारी भारत सरकार से ई-कॉमर्स और रिटेल पोलिसी लागू करने के लिये एकजुट होंगे।

कैट के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख जिलों सतना, रीवा, जबलपुर, भोपाल, सागर, दमोह, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, शहडोल, रायसेन, सिवनी, उज्जैन,नीमच, खण्डवा सहित 100 से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधि सम्मिलित होगे । कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल की अगुवाई में सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे जबकि सम्मेलन में कन्द्रीय रेल एवं संचार मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, एमएसएमई मंत्री श्री नारायन राणे, पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप पुरी सहित अनेक मंत्री सम्मिलित होंगे। जिनमें वाणिज्य मंत्री श्री पियूष गोयल के सम्मिलित हाने की भी संभावना है। इसके अलावा कैट के राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन कंपनियों के प्रबंध संचालक आदि रिटेल पोलिसी पर अपनी बात रखेंगे।

नई दिल्ली संसद मार्ग पर आयोजित इस राष्ट्रीय व्वापारियों के अधिवेशन में व्यापार बचाओ, भारत बचाओ का नारा बुलन्द करने के लिये सभी एक मंच पर संगठित होगे और निश्चित रूप से यह राष्ट्रीय अधिवेशन देश के 8 करोड व्यापारियों के भविष्य में व्यापार बचाने के लिये आयोजित इस सम्मेलन में सतना से चन्द्रशेखर अग्रवाल, पवन मलिक, अभिषेक जैन, संदीप मगंल, जितेंद्र साबनानी,जय कुमार जैन, लोग शामिल होने जा रहे है। कैट म.प्र. के वाइस चेयरमैन योगेश ताम्रकार जिला अध्यक्ष मनोहर वाधवानी, कमेलश पटेल नरेंद्र जैन,पवन ताम्रकार, नरेन्द्र चन्द्र गुप्ता, अशोक वाधवानी,राजीव गुप्ता, बिहारी मंघनानी, मोनिका अवस्थी, मंजूषा शाह,मोना चोपड़ा, जेपी शर्मा,राजेश अग्रवाल, गोविन्द छाबड़िया, मोहित पुरी,अजय कलवानी, अंकुर अग्रवाल, शुशील ‌मंघनानी, कुलदीप चौरसिया, मनोज अग्रवाल, बलविंदर सिंह, राकेश चड्ढा, तरुण ठक्कर सहित अनेक व्यापारियों ने इस सम्मेलन व्यापारी के लिए भविष्य हेतु उपयोगी बताया है।