महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें।

महासमुंद : ठगबाजी के कई तरीके होते है, आदमी कितना भी जागरूक हो उससे कहीं ना कहीं चूक होने की संभावना रहती ही है, इसी का फायदे उठाते है ये ठगबाज। ऐसा ही एक ठगबाज है छत्तीसगढ़ के महासमुंद का रहने वाला नीरज चंद्राकर। यह व्यक्ति शिवालिया पार्क, खैरा महासमुंद का रहने वाला है, इसके खिलाफ महासमुंद के सिटी कोतवाली थाने में ठगबाजी की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसे हेमकुमार सिन्हा ने दर्ज करवाया था, शिकायत में हेमकुमार ने बताया की उनका चॉइस सेंटर है BTI रोड में जहाँ यह ठगबाज पैसे ट्रान्सफर करवाने आया, इसका मोबाईल नंबर 9584171579 है, जिसमें ठगबाज नीरज ने 8,000/- रुपये की रकम ट्रांसफर करवाई, रकम ट्रांसफर करवाने के बाद ठगबाज नीरज ने कहा पैसे भूल गया हूँ बैंक से निकालकर आ रहा हूँ कहकर वहां से तुरंत ही भाग गया, उसके बाद प्रार्थी ने उसके नंबर पर फ़ोन लगाया तो उसने कहा लड़के को भेजा हूँ, अभी तक गया नहीं है कहकर घुमाता रहा, और कहता रहा की मै ही आ रहा हूँ , इसी तरीके से उसने प्रार्थी को लगातार घुमाया, जब प्रार्थी को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी, यह घटना 29 दिसंबर 2022 की है, पुलिस उसे लगातार खोज रही है, घर जाने पर परिजन ठगबाज नीरज के आने की बात कहते है, कहते है वो रायपुर में रहता है, इतने दिनों के बाद भी परिजनों ने इस घटना में समाधान नहीं करवाया, जिससे परिजनों के शामिल होने का भी संदेह उत्पन्न होता है, जबकि रायपुर में भी ठगबाज नीरज के खिलाफ दूसरे मामले में ठगबाजी की शिकायत दर्ज है, रायपुर पुलिस भी लगातार उसे खोज रही है, रायपुर में भी संतोषी नगर स्थित एक दुकानदार से भी ठगबाज नीरज ने 18 अप्रैल 2023 को भी इसी प्रकार की ठगी को अंजाम दिया है। ठगबाज नीरज के खिलाफ कई शिकायतें थानों में जमा है, कई लोगों को इसने इसी प्रकार से ठगा है, कहता है पैसा लाना भूल गया हूँ और लेकर आता हूँ कहकर भाग जाता है। जल्द ही इसके पकड़ में आने की संभावना है।