लेखराज मोटवानी/इंदौर (म.प्र.) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस पर हुए हमले में शहीद हुए वीर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक दीप शहीदों के नाम का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल शाम 7.30 बजे महाराणा प्रतिमा महू नाका चौराहे इंदौर में किया गया । नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि आयोजन में इंदौर शहर के हर नागरिक जो उस समय वहाँ से गुजर रहा था उसने भरी ट्रैफिक में भी रुककर राष्ट्रगान में खड़े होकर एवं सभी ने मिलकर दीप लगाकर राष्ट्रगान कर भारत माता के नारे लगाने के साथ साथ वीर जवानो को 1 मिनट की मोन श्रद्धांजलि अर्पित करी । श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से पंडित सोनू शर्मा जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में से आशीष शर्मा जी ,संजय बत्रा जी, मुकेश विश्वकर्मा जी, प्रवीण अग्निहोत्री जी कई समाज के वरिष्ठ एवं युवा उपस्थित रहें ।



