प्रदेश में मिले कोरोना के 369 नए मरीज, 3 की मौत।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 369 नए मरीज मिले हैं। तीन मरीजों की मौत भी हुई है। जबकि 1 मरीज की कोरोना से हुई है। नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2521 पहुंच गई है। मृतकों में 2 मरीज रायपुर से थे जबकि 1 बलौदा बाजर का रहने वाला था।

28 अप्रैल यानि शुक्रवार को 512 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को 4967 सैंपलों की जांच हुई थी।

25 जिलों में नए केस मिले

धमतरी में सबसे ज्यादा 35 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायपुर में 34, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 30, दुर्ग में 29, राजनांदगांव में 25, रायगढ़ में 24, कांकेर में 24, सरगुजा में 21, बलौदा बाजार में 17, बालोद में 16, सूरजपुर में 14, बेमेतरा में 13, जशपुर से 13, महासमुंद 10, कोरिया और जांजगीर-चांपा में 7-7 मरीज मिले हैं। बीजापुर में 6, बस्तर में 5, बलरामपुर में 4, दंतेवाड़ा में 3, कबीरधाम में 2, नारायणपुर और महासमुंद में भी 2-2 मरीज, कोरबा में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।