पूज्य सिंधी पंचायत, तेलीबांधा/रविग्राम द्वारा आयोजित “समर कैंप 2023” का भव्य शुभारंभ हुआ।

रायपुर : पूज्य सिंधी पंचायत, तेलीबांधा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “समर कैम्प 2023“ का आयोजन ३० अप्रैल से ७ मई तक किया जा रहा है। इस कार्यकम के मुख्य आयोजक एवं प्रमुख श्री अजीत कुकरेजा जी है | इस अवसर पर पंचायत के वरिष्ठ मुखी बसंत कुकरेजा , राजा जेठानी , लोकेश कुकरेजा , अमर परचानी आदि उपस्थित रहे ॥यह कार्यकम मुख्यत: स्कूली बच्चों के लिए है जो उसे अपनी प्रतिभा को तराशने, संवारने एवं सीखने का मौका मिलेगा | समर कैम्प का आयोजन 30 अप्रेल 2023 से 7 मई 2023 तक होगी इसका टाईम दोपहर 3 बजे से शायं 6 बजे तक है एवं आयोजन स्थल पूज्य सिंधी पंचायत भवन, स्ट्रीट नं. 5, तेलीबांधा, रायपुर है | समर कैम्प बच्चो के लिए निःशुल्क है किन्तु इसका रजिस्ट्रेशन फार्म मात्र रू 200/- रखी गई है । इस समर कैम्प में ‘वेदिक मैत्थस एण्ड मेंटल मैथ्स क्लासेस ‘, “आर्ट एण्ड काफट क्लासेस क्ले आर्ट’, ‘पेपर फलावर एण्ड मोरल आर्ट’, ‘फन एण्ड फूड एक्टीवीटिज / किड्स डी जे पार्टी एण्ड पैकेट’, डॉस क्लासेस वेस्टर्न एण्ड क्लासिकल | योगा क्लासेस स्पेशली फार किड्स | प्रत्येक रविवार फेयरलेस कुकिंग कम्पीटिशन / कुकिंग टिप्स इत्तेआदि विषय पर बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाएगा, इन सभी का टाईम टेबल अलग-अलग रखा गया है | बच्चो को ट्रेनिंग देने के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट टीचर उपस्थित रहेगी जैसे योगा एक्सपर्ट -मिसेज बरखा अंदानी, वेदिक मैथस्‌ / मेंटल कोच इरा रश्मी वाधवा, डांस एक्सपट मि. शुभम् बसंतवानी, आर्ट एण्ड काफट एक्सपर्ट मिसेज नेहा अशपल्या आदि | इसके अलावा गिफट एवं प्राइजेस बच्चो के लिए रखी गई है | इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्ट्स महिला विंग की मिसेज कशिस खेमानी , मिसेज सपना सादीजा ,मिसेज बबीता नेभानी ,मिसेज पायल अंदानी , मिसेज निष्ठा दुल्हानी , मिसेज भारती आहुजा , मिसेज श्रष्टि डोडवानी आदि है | इस कार्यकम के इवेंट मेनेजमेंट हेतु श्री अनिल जोतसिंघानी जी है |