रायपुर : हिन्दू विरोध को लेकर बजरंग दल पर प्रतिबन्ध को लेकर सभी हिन्दू संगठन आक्रोशित है, मुख्यमंत्री के बयान को लेकर सभी तरफ मुख्यमंत्री व कांग्रेस के इन बयानों की की घोर निंदा व भर्त्सना हिंदूवादी संगठनों ने की है, हिन्दू अपने ही देश में प्रताड़ित है, इस मुद्दे को लेकर सभी हिंदूवादी संगठन लामबंद हो चूके है, इसी मुद्दे को लेकर हिन्दू जागरूकता एवं हिन्दू सशक्तिकरण को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल करेगा राजधानी के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा एवं त्रिशूल दीक्षा के आयोजन कर रहा है , ये आयोजन देशभर के सभी स्थानों में आयोजित करने का विचार है। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा राजधानी में लगभग 10,000 लोगों को त्रिशूल दीक्षा देने का लक्ष्य है, जिससे हिन्दू अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सके।
हनुमान चालीसा एवं त्रिशूल दीक्षा के आयोजन :
देश का कट्टर हिन्दू संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल देश धर्म एवं संस्कृति की रक्षा एवं हिन्दू समृद्धि, सुरक्षा, सम्मान के लिए रायपुर के 72 वार्डों पर हनुमान चालीसा पाठ केंद्र चलाएगा ओर प्रतेक हिन्दू को त्रिशूल दीक्षा देगा। वर्तमान परिस्थिति में हिंदू सुरक्षित नहीं है ना ही हिन्दुओं को सम्मान मिल पा रहा है ऐसी परिस्थिति में हिंदुओं को मजबूत करने राष्ट्रीय बजरंग दल मैदान पर उतर गया है और 14 मई 2023 से रायपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल का यह पहला अभियान प्रारंभ होने जा रहा है अ.हि.प.प्रान्त्अध्यक्ष दीपक दुबे, RBD प्रांत अध्यक्ष महेन्द्र साव,अ.हि.प जिला अध्यक्ष रवि नेचवानी,राष्ट्रीय बजरंग दल अभिषेक प्रचंडे।



