हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति रीवा शाखा द्वारा रीवा स्टेशन में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ।

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने वाली नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ दिनांक 4 मई दिन गुरुवार को किया गया। जल सेवा ही माधव सेवा को लेकर संस्था हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल मुहैया कराने एवं सेवाभाव को लेकर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह, रीवा स्टेशन के वाणिज्य प्रबंधक विनोद गर्ग जी,रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश चंद शिवनानी, शंकर साहनी जी की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। हर सेवा अपने आप में एक सच्चा तपो कमाई है। जल सेवा ही माधव सेवा का संदेश है सतगुरु साई ईश्वर शाह जी का है।

इसी वचन को अमल में लाते हुए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति रीवा शाखा द्वारा रीवा स्टेशन पर लगातार दूसरे वर्ष कर रही है।शीतल जल सेवा की शुरुआत पर समिति के लोगों ने प्रार्थना करते हुए सेवा का संकल्प दोहराया। इस दौरान चंदी राम केसवानी, राजकुमार टिलवानी, महेश ठारवानी, श्री चंद रोहड़ा, किशोर वाधवानी, कैलाश जसूजा, अनिल गोपलानी, श्याम होतवानी, हीरा लाल सहजवानी,दीपक कोटवानी,नेवन्द राम शितलानी,दीपक जगवानी,घनश्याम आहूजा,मुकेश ठारवानी, घनश्याम सुंदरानी, मुकेश हिरवानी,राम नारवानी,भीषम रिझवानी एवं जयराम पूरी की उपस्थिति रही। रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश शिवनानी ने हरे माधव परमार्थ समिति रीवा द्वारा जल सेवा कार्य शुरू करने एवं रीवा स्टेशन अधीक्षक श्री रमेश सिंह एवं वाणिज्य प्रबंधक श्री विनोद गर्ग जी द्वारा स्टेशन में पियाऊ खोलने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।