महापौर एजाज ढेबर का भाई ED की गिरफ्त में, कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार, इस घोटाले से जुड़ा है मामला, महापौर एजाज ढेबर पहुंचे ED दफ्तर।

रायपुर : मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी ने राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को देर रात होटल ग्रैंड एपिरिया से रात 2 बजे गिरफ्तार किया। मार्च में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। लगातार पूछताछ और जांच इस मामले में की जा रही थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। इसके बाद कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ED ने ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। सुबह 11.15 बजे ईडी के विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया है। ईडी इस समय कोर्ट में बचाव पक्ष और ईडी के अधिवक्ता के बीच बहस चल रही है।

https://www.youtube.com/@machisfilmproduction/videos

बताया जाता है की अनवर देबर की पैरवी करने दिल्ली से अधिवक्ता को बुलवाया गया है। 2.30 बजे उपस्थित होने के बाद रिमांड आवेदन पर बहस होगी। बता दे कि मनी लांड्रिंग और शराब मामले की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर शराब कारोबारियों के यहां छापे के क्रम में मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा गया था। इस दौरान तलाशी में मिले दस्तावेजों को जप करने के बाद विधि ने नोटिस जारी कर एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए तलब किया था इसी क्रम में उसके भाई अनवर ढेबर को भी नोटिस थमाई गई थी शनिवार को उसे पीढ़ी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी थी लेकिन इसके पहले भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

महापौर को ED दफ्तर बुलाया गया:

एक तरफ अनवर ढेबर पर गिरफ्तारी की कार्यवाही ईडी ने की है। दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।