सांसद जी के आग्रह पर द केरला स्टोरी फ़िल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने पर बालिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद, बालिका सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं को निशुल्क फ़िल्म दिखाएगी नमो नमो शंकरा संस्था।

लेखराज मोटवानी/इंदौर (म.प्र.) : देश मे किस प्रकार आतंकी संगठन हमारे देश की महिलाओं को फसाकर अपनी गलत मंशा का शिकार बना रहे हैं । नमो नमो शंकरा संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि किस तरह आतंकवाद को किस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है एवं मासूम बालिकाओं को गुमराह किया जा रहा है और साथ ही साथ हमारे साथ ही नाम परिवर्तन कर हिंदु बालिकाओं के साथ घूमकर अपने जाल में फसाकर उनकी इज्जत के साथ खेलकर बर्बाद किया जा रहा है एवं आतंकी संगठन आईएसआईएस में मासूम भारतीय महिलाओं को लव जिहाद के माध्यम से फंसा कर उनका जीवन तबाह किया जा रहा है उस पर आधारित फिल्म दी केरेला स्टोरी समाज में जागरूकता का प्रयास करेगी।

इसी तारतम्य में संस्था द्वारा इंदौर शहर की अविवाहित बालिकाओं के लिए संस्था द्वारा दी केरेला स्टोरी फ़िल्म मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल मे निःशुल्क फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। 8 मई सोमवार से आगामी 7 दिनों तक अविवाहित बालिकाओं को नमो नमो शंकरा संस्था के कार्यालय पर अपने आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी जमा करने पर अगले दिन के शो का निःशुल्क पास उपलब्ध हो जाएगा फतेहचंदानी ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी जी को धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पूरे मध्यप्रदेश में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की माँग की थी जिसे सहर्ष मध्यप्रदेश की भांजियों के मामा शिवराज सिंह जी ने स्वीकार कर लिया । इस फ़िल्म के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को भी बालिकाओं द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया जाएगा।