कार स्टंट करते मनाया जन्मदिन युवक गिरफ्तार, उधर कांग्रेस नेता ने भी ट्रैफिक नियम तोड़कर मनाया जन्मदिन नहीं हुये गिरफ्तार।

बिलासपुर : पुलिस की भेदभावपूर्ण कार्यवाही को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगा है। कांग्रेस नेता के जन्मदिन पर खुली कार में स्टंट करने वाले युवकों पर ट्रैफिक पुलिस मेहरबान है, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं, दूसरी तरफ खुली कार में स्टंट करने वाले कुछ दूसरे युवकों पर 7300 रुपए का चालान काटा है। इसके साथ ही पुलिस ने देर रात सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेट करने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार भी किया है।

बाइक और कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में रील्स बनाने वाले युवकों पर पुलिस कार्यवाही करने का दावा कर रही है। लेकिन, पुलिस के इस दावों को रसूखदार कांग्रेसियों ने खुली चुनौती दे दी। वीडियो सामने आने के बाद कार्यवाही करने के बजाए ट्रैफिक पुलिस अब कार व युवकों की पहचान नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है।

कार में स्टंट करने वालों पर 7300 का चालान :
गुरुवार रात करीब 9 मस्तूरी क्षेत्र में चलती कार में दो युवक खिड़की से बाहर निकल कर शराब पी रहे थे। युवकों की इन हरकतों का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में रहने वाले युवक को पकड़ लिया और कार को जब्त कर सात हजार 300 रुपए का चालान काटा है। साथ में पुलिस ने उन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

देर रात सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेट किया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार :
सरकंडा पुलिस ने भी शुक्रवार की देर रात बर्थडे पार्टी के नाम पर सड़क पर हंगामा कर रहे दस युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक बीच सड़क में केक काटकर हंगामा मचा रहे थे। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। पकड़े गए युवकों में राजकिशोर नगर के ललित भारद्वाज, राजकिशोर नगर चंदन आवास निवासी सूर्य देव धर्मा, मुलमुला कोनारगढ़ के रविंद्र कुमार नोर्गे, रामेश्वर सूर्यवंशी, सुनेश कुमार सूर्यवंशी, खेमराज सिंह, शुतोष जाटवर, सूरज सिंह, प्रकाश बंजारे, राजेंदर राय शामिल हैं।

दर्जन भर खुली कार में किया था स्टंट :
बीते 26 अप्रैल की रात कांग्रेस नेता और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के जन्म दिन पर सिविल लाइन क्षेत्र में युवकों ने दर्जन भर कार में सवार होकर रैली निकाली थी। इस रैली में युवक खुली कार में स्टंट कर रहे थे और खिड़की से बाहर निकलकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते मस्ती करते नजर आ रहे थे। युवकों ने स्टंट का वीडियो बनाकर रील्स बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद यातायात नियमों को तोड़ने का दावा करने वाली पुलिस कार्यवाही तक नहीं कर पाई है। दिखावे के लिए एक कार चालक युवक पर पुलिस ने चालान काटा है। जबकि, दूसरे युवकों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर ऊँगली उठ रही है।