रायपुर और दुर्ग में ED का छापा : कारोबारी होरा के घर में घुसे ED अफसर, कोठारी बंधुओं पर भी ED का सुबह – सुबह छापा , इतने करोड़ के शेयर धोखे से हथियाने का आरोप।

रायपुर/दुर्ग : छत्तीसगढ़ ED की कार्यवाही में कब कौन हत्थे चढ़ जाये कहा नहीं जा सकता , लगातार ED की कार्यवाही से बड़े-बड़े नेता , अफसर और कारोबारी लगातार पकड़ में आ रहे है, अब आम जनता भी सोचने को मजबूर हो गई है की छत्तीसगढ़ में बीते 5 सालों में कितने घोटाले सामने आ गये है , कहीं ना कहीं ये आम जनता का ही पैसा माना जाता है, जिसको लेकर भाजपाई आक्रामक मुद्रा में है, रायपुर और दुर्ग में शुक्रवार सुबह की शुरुआत एक बार फिर ED की छापेमार कार्यवाही से हुई है।

राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कारोबारी के घर छापा मारा तो दूसरी तरफ दुर्ग में कारोबारी सुरेश कोठारी और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीपाल कोठारी के यहां CBI ने रेड मारा है। इधर सीबीआई को देखते ही CA श्रीपाल कोठारी ने अहम दस्तावेज जला दिए हैं।

रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में ईडी के अधिकारियों ने एक घर में छापा मारा है। वह घर कारोबारी गुरु चरण होरा का बताया जा रहा है। सुबह 5 बजे के आसपास ED की टीम होरा के घर में दाखिल होकर छानबीन शुरू की। ये कार्यवाही प्रदेश में 2000 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। जिसको लेकर विगतएक सप्ताह से बवाल मचा हुआ है, और कोर्ट के सामने अनवर ढेबर आत्महत्या की धमकी तक दे चूके है, जिसमें उन्होंने ED पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है की ED उन पर मुख्यमंत्री का नाम लेने का दबाव बना रही है।

दूसरी तरफ दुर्ग के पदमनाभपुर में सुबह 5:15 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी। मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास और दफ्तर की जांच की जा रही है। यहां रहने वाले कारोबारी सुरेश कोठारी और उनके भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीपाल कोठारी के घर की जांच की जा रही है। घर के बाहर CRPF के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सुबह जब सीबीआई की टीम सुरक्षा बल के साथ गेट पर पहुंची, तभी बड़ी मात्रा में सीए श्रीपाल कोठारी ने अहम दस्तावेज जला दिए थे। ये देख सीबीआई अधिकारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक दस्तावेज जल चुके थे।

शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया था कि अनवर ढेबर रायपुर के ग्रैंड इंपीरिया होटल में छुपा था, वो भी भागा – भागा फिर रहा था , जिसे योजना बनाकर पकड़ा गया। इस होटल का कारोबार होरा ही संभालते हैं। ईडी ने अपने आरोप पत्र में अनवर ढेबर के साथ अवैध धंधे में गुरुचरण होरा की हिस्सेदारी का जिक्र भी किया है। इसी वजह से अब होरा के घर और दफ्तरों की जांच की जा रही है।

शेयर्स में करोड़ों की हेराफेरी :

दुर्ग के सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। यह केस कोलकाता में दर्ज है। प्रकरण के मुताबिक साल 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे। इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड़ है। सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था।

इस मामले की सुनवाई अदालत में भी चल रही है। फिलहाल अब इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सीबीआई छानबीन के लिए दुर्ग पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार अलग अलग गाड़ियों में 2 दर्जन से अधिक सीबीआई के अधिकारियों ने कोठारी बंधुओं के घर छापेमारी की है। कड़ी जुड़ने से और लोग पकड़ में आने की उम्मीद है।