पटना/बिहार : होटल के सामने लगे बागेश्वर बाबा के पोस्टर फाड़े Bageshwar Baba कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए महिलाओं ने सुबह से ही पंडाल पर कब्जा कर लिया। कई पंडालों में उचित व्यवस्था भी नहीं है। कई जगहों पर पंखे भी नहीं चल रही है लेकिन श्रद्दालु गर्मी में भी डटे हैं। पटना के पनाश होटल के समाने लगे बाबा बागेश्वर के पोस्टर फाड़े गए। इसी होटल में बाबा ठहरे हैं। इस मामले में किसी प्रकार की पुलिसिया कार्यवाही नहीं की गई है। पोस्टर फाड़ने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।
अपने प्रवचन के दौरान हाल में बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से बिहार के प्रशासन की तारीख की थी। बागेश्वर धाम सरकार ने पर्ची निकालते वक्त कहा कि इतनी भीषण गर्मी में मैं बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की तारीफ करना चाहूंगा। बाबा ने कहा कि प्रशासन की व्यवस्था बहुत चुस्त रही। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस वालों ने अपने कर्तव्य को अच्छे तरीके से अंजाम दिया है। बाबा ने मंच के सामने खड़े पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुझे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था देखने को मिली। बिहार का प्रशासन बहुत अच्छा है। बाबा बागेश्वर ने खुले मन से बिहार सरकार की तारीफ की। लेकिन बाबा की ये तारीफ काम नहीं आई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा पर तल्ख टिप्पणी की है।
हत्थे से उखड़े नीतीश कुमार :
बागेश्वर धाम सरकार को लेकर जब नीतीश कुमार से मीडिया वालों ने प्रतिक्रिया पूछी, तब नीतीश कुमार भी हत्थे से उखड़ गये। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाल में हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला बिहार से जलेगी जैसा बयान दिया था। नीतीश कुमार ने कहा कि संविधान के उल्लंघन की बात हो रही। आजादी लड़ाई में कौन लड़े थे? संविधान के माध्यम से जो नामकरण हुआ उसे स्वीकार करना चाहिए। राष्ट्रपिता को हम लोग मानते हैं और उन्हीं की बातों को आधार बनाकर काम कर रहे हैं। जो लोग इस प्रकार की बातें कर रहे हैं, क्या वे आजादी के पहले पैदा भी हुए थे। नीतीश ने कहा कि उनके पिता आजादी की लड़ाई में बहुत सक्रिय थे। बचपन में ही उन्होंने आजादी के बारे में हमें एक-एक चीज बताई।
छोटे भाई ने जब बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया, तो भला बड़े भाई कैसे पीछे रहते। बड़े भाई यानी लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कौन है? बस इतना सा बोलकर लालू यादव चुप हो गए। आगे उन्होंने कुछ नहीं कहा।
तेज प्रताप का बड़ा हमला :
उधर, बाबा बागेश्वर को लेकर पहले ही उन्हें रोकने की हिदायत दे चुके तेज प्रताप यादव पूरी तरह भड़के हुए हैं। तेज प्रताप यादव से जब बाबा के बारे में पूछा गया, तो तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम किसी बाबा, आबा, टाबा को नहीं जानते। हम केवल देवरहा बाबा को जानते हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से मेरा जन्म हुआ है। तेज प्रताप यादव ने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि बागेश्वर ने बिहारियों का अपमान किया है और उन्हें पागल कहा है। इनको बिहार कभी माफ नहीं करेगा। आपको बता दें कि राजद ने शुरू से बाबा का विरोध किया है।
उधर, भाजपा लगातार महागठबंधन की सरकार को हिंदू विरोधी सरकार होने का आरोप लगा रही है। कुल मिलाकर बाबा जब तक बिहार की धरती पर हैं अनुमान है कि सियासत यूं ही जारी रहेगी।
बाबा बागेश्वर को नहीं पड़ रहा कोई फर्क , बस नहीं चाहते कोई विवाद :
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कोई आमतौर पर कोई फर्क नहीं पड़ता , उन्होंने कई बार कहा है, लोग उनका विरोध करेंगे , उनके खिलाफ षड्यंत्र भी करेंगे , जान से मारने की धमकियाँ भी देंगे , जो की उन्हें मिल चुकी है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा , वो अपने सनातन का झंडा ऊँचा करके रहेंगे , उनकी कथाओं में उमड़ते श्रद्धालुओं की भीड़ ही उनकी ताकत है, जो बिहार में भी आस्था का सैलाब लेकर उमड़ रही है।