लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : 15 मई को रीवा व्यापारी महासंघ की पूरी टीम ने एक साथ वैश्विक समस्या पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी देखी और फिल्म देखने के बाद सभी ने अपने विचार रखे। रीवा व्यापारी महासंघ के संस्थापक एवं प्रभारी श्री संजीव गुप्ता जी ने सभी से फिल्म देखने की अपील की , गुलाब साहनी जी ने कहा फिल्म को बार-बार देखने की आवश्यकता है और जो एजेंडा चलाया जा उसका पर्दाफाश हुआ कि किस तरह एक एजेंडे के तहत हिन्दू लड़कियों को लव जेहाद में फंसा कर उन्हें मैं खतरनाक मंसूबों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना व केरला के साथ-साथ पूरे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का एजेंडा चलाना प्रकाश गुप्ता केसरिया जी ने बड़ी आत्मीयता के साथ भावनात्मक अपील की फिल्म देखने कीविचार महेश हिरवानी देवेंद्र छुगानी हेमंत चुंगवानी अमित ताम्रकार चंदन कछवाहा जी, वेद प्रकाश गुप्ता जी, अशोक झामवानी जी, ज्ञान गुप्ता जी, जितेंद्र शाह जी, मोहित गुप्ता जी, अशोक अवतानी जी अनंत गुप्ता अमर सराफ जी, विकास टोपलानी जी, प्रभात सोनी अंशुमान गुप्ता जी, हम सब के बड़े भाई आदरणीय सुमन गौतम जी ने फिल्म देखने के बाद अपने विचार रखे हैं व सभी समाज के लोगों से फिल्म देखने की जोरदार अपील की।