भाटागांव बस स्टैंड में निगम के काम से जाने पर भी लगता है, पार्किंग शुल्क। ठेकेदार के गुर्गे करते है दुर्वयवहार। लोगों ने कहा पार्किंग शुल्क बंद हो।

रायपुर : जब से भाटागांव का बस स्टैंड बना है तबसे वहां पर लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, परिजनों को छोड़ने या लेने वालों से भी जबरन पार्किंग शुल्क वसूला जाता है, विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गे दुर्व्यवहार करते है, शुरू से ही आम लोगों का कहना रहा है, की पुराने बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क लगाने की जरुरत नहीं पड़ी तो यहाँ क्यूँ ? ऊपर से अगर कोई सरकारी काम से जाये तो उसे भी जबरिया पार्किंग शुल्क देना पड़ता है, अब इन सब समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है।

भाठागांव बस स्टैंड स्थित जोन-6 कार्यालय जाने वाले लोगों को अब प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगा। निगम ने जोन आने वाले लोगों के लिए अलग रास्ता बना दिया है। इस रास्ते से दफ्तर पहुंचने पर लोगों को अपनी गाड़ी स्टैंड में नहीं रखनी पड़ेगी।

बस स्टैंड परिसर में जोन दफ्तर आने वाले लोगों को पार्किंग ठेकेदारों की जबरदस्ती और दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ रहा था। इसकी शिकायत के बाद पुराने ठेकेदार का ठेका भी निरस्त करना पड़ा। निगम ने अब व्यवस्था के तहत जोन आने-जाने वाले लोगों के लिए अलग रास्ता तैयार कर दिया है।

पहले बस स्टैंड में प्रवेश का एक ही रास्ता था। लोगों को बस स्टैंड की पार्किंग में गाड़ियां रखकर परिसर में स्थित जोन दफ्तर जाना पड़ता था। इस वजह से अनावश्यक ही शुल्क देना पड़ता था। महापौर एजाज ढेबर और निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। जोन-6 कमिश्नर रमेश जायसवाल ने बताया कि 19 मई से जोन दफ्तर आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

लोगों की मांग है की बस स्टैंड में कोई रुकने नहीं आता, पार्किंग व्यवस्था बंद की जाए :

शुरू से लोगों का कहना है की पुराने बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था नहीं थी और यहाँ भी नहीं होनी चाहिये, रेलवे स्टेशन में भीड़ काफी ज्यादा होती है , जिसके कारण वहां पर ठीक है, लेकिन बस स्टैंड में लोग अपने परिजनों को बस में छोड़ने और लेने आते है जो मात्र 10 मिनट का ही काम होता है, लेकिन पार्किंग शुल्क के कारण वो अपने परिजन को लेने या छोड़ने बस तक नहीं जा पाते, जिसके कारण परिजन को बोझा लेकर खुद ही दूरी तय करनी पड़ जाती है, जो खासकर गर्मियों में तकलीफदेह होती है।