छग में आज 30 – 40KM की रफ्तार से चलेगी हवा, कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना।

रायपुर : मौसम की अस्थिरता लगातार बनी हुई है, प्रदेश में आज भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के चलते मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने परदेह के कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है। इसी के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म जिला धमतरी रहा। मौसम आगे कैसा रहेगा कह पाना मुश्किल है, 4 जून को केरल में मानसून पहुँच जायेगा, जबकि दूसरी तरफ गर्मी के कम होने की संभावना पूरे जून तक नहीं है।