प्रशासन की नाक के नीचे करोड़ों रुपये का नकली गुटखा पकड़ाया।

रायपुर : व्यापार में जरूरत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा और ज्यादा मुनाफे के कारण लोग नकली माल का कारोबार करते है, जिसके कारण ब्रांडेड कंपनियों का जो माल आपके हाथ में पहुँच रहा है वो असली है या नकली, कहा नहीं जा सकता, नकली माल सेहत के लिये भी हानिकारक होता है, रायपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। मंदिर हसौद में एक गुटखा फैक्ट्री पर देर रात छापा मारा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग के अफसरों को यहां एक करोड़ से ज्यादा का गुटखा मिला है। बड़ी तादाद में जब्त किए गए स्टॉक की जांच की जा रही है। आज भी इस मामले में कार्यवाही जारी रहेगी।

यह छापा मंदिर हसौद के एक बड़े गोदाम पर मारा गया है। जहां भीतर गुटखे की फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी, छापा मारने पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों को देखते ही फैक्ट्री को सुपरवाइजर और ठेकेदार भाग गए। अधिकारियों को यहां से 350 बोरियों में सितार गुटखा, 23 गुटखा बनाने वाली मशीन, 700 पैकेजिंग के सामान और 120 बोरे में खुला गुटखा मिला है । जांच टीम ने यहां इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। काम करने के लिये गोदाम में मध्यप्रदेश और झारखंड से मजदूरों को लाकर गुटखा पैकेजिंग का काम करवाया जा रहा था। यहां न तो कोई क्वॉलिटी टेस्टिंग की व्यवस्था मिली। न गुटखा प्रोडक्शन में साफ सफाई का ध्यान रखा गया था।

यहां से पैकेजिंग के बाद गुटखे को बड़ी मात्रा में रायपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में खपाया जा रहा था। इससे पहले भी खाद्य विभाग 5 करोड़ की नकली आयुर्वेदिक दवाओं के मामले में कार्यवाही रायपुर में कर चूका है । इस फैक्ट्री से जुड़े लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ में आ जायेंगे।