ट्रेन की बोगी में फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, मामला संदेह के दायरे में।

सूरजपुर : विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के लूपलाइन में यात्री ट्रेन की बोगी बीते कई दिनों से खड़ी थी। यहाँ विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में एक युवक की ट्रेन की बोगी में फांसी पर लटकती मिली है। युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जहाँ आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतक की शिनाख्त बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी प्रदीप पोया के रुप में हुई है। फिलहाल, मृतक के परिजनो को सूचना देकर विश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि   ऐसे में मृतक की फांसी पर लटकी लाश मिलने पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।