भोपाल/मध्यप्रदेश : राजधानी में एक मुस्लिम युवक ने 19 साल की युवती के साथ लव जिहाद को अंजाम दिया है। युवती की 30 मई को शादी होने वाली थी, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। कमला नगर थाना पुलिस के सूत्रों ने और युवती के मोहल्लेवासियों ने कुछ अलग ही बात कही है। मामला भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र के पास नया बसेरा इलाके का है। यहां पर एक हिंदू युवती ने युसूफ से निकाह कर लिया है। युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। मामला दिलचस्प इसलिए है कि जिस छात्रा ने मुस्लिम युवक से निकाह किया है, उसे भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म भी दिखाई थी। सांसद ने उसे समझाया-बुझाया था। परिजन भी लगातार अपनी बेटी को मना रहे थे, लेकिन लड़की नहीं मानी। इस बीच 30 मई को उसकी शादी भी थी, लेकिन इससे पहले ही वह हजारों रुपए और शादी में प्रयोग होने वाले जेवरात लेकर यूसुफ के साथ भाग गई।
खास बात यह है कि युवक अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसको लेकर लोगों में यह भी बात चल रही है, की युवक ने कहीं युवती को ब्लैकमेल तो नहीं किया। पुलिस में उस युवक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि एक पढ़ी लिखी युवती कैसे उसके जाल में फंस गई? परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले यूसुफ ने पहले भी कई युवतियों के साथ गलत हरकतें की हैं। इसी तरह उसने नर्सिंग कर रही युवती को बहला फुसला लिया।
पिछले दिनों भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस युवती को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाई थी। उसे समझाया बुझाया भी था लेकिन फिल्म देख कर भी युवती ने अपना मन नहीं बदला। युवती के भाग जाने के बाद भोपाल में इस कहानी की चर्चा तेज हो गई है।
युसूफ ने युवती के नाम पर ले लिया है बैंक लोन :
कमला नगर पुलिस के अनुसार हिंदू युवती जिस मुस्लिम युवक के साथ घर से गई है, वह छटा हुआ बदमाश है। युवक आदतन अपराधी है। भोपाल पुलिस ने उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं। आरोपी युवक ने युवती के नाम से बैंक का लोन भी लिया हुआ है। इस लोन की किस्त भी युवती ही चुका रही है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को थाना बुलाया था और पूछताछ की थी। यहां पर युवती ने साफ-साफ कह दिया था कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ रहना चाहती है। युवती के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। जिसको लेकर परिजन भी काफी परेशान है, जबकि लड़की को खुद भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने “द केरला स्टोरी” दिखाकर समझाया फिर भी युवती ने ये कदम उठा लिया।
बुर्का पहनकर रह रही युवती :
बताया जा रहा है कि यूसुफ के साथ निकाह करने के बाद युवती मांग भी भर रही है और बुर्का भी पहन रही है। इस मामले पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हमारे भारत देश में छिपे हुए गद्दार युवक-युवतियों को बरगला रहे हैं। वह हमारे बच्चों का धर्मांतरण करके उनका इस्तेमाल हमारे देश के खिलाफ ही कर रहे हैं। इन मामलों की विशेष जांच की जाएगी और किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
ब्लैकमेलिंग का मामला :
खबर है की आरोपी यूसुफ ने युवती को बरगलाकर उसके साथ कुछ गलत हरकत की है। आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया है। इस वीडियो के आधार पर वह लगातार युवती को धमका रहा था। युसूफ ने युवती को धमकी दी थी कि अगर वह यूसुफ से शादी नहीं करती है तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। इस डर के मारे युवती ने उसके साथ ही निकाह करना कबूल कर लिया। परिजनों का कहना है कि बेटी ने मजबूरी में ही कदम उठाया है। उसकी घर वापसी कराई जाए।