कानपुर (उ.प्र.) : शहर के देहात में एक दुल्हन शादी के तीसरे दिन मां बन गई। विवाहिता ने बच्ची को जन्म दिया है। शादी के 3 दिन बाद दुल्हन के मां बनने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई और तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं। बताया गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बच्ची को अपना बताने और अपनाने के लिए कहा लेकिन वो जिद पर अड़ गया कि वो ऐसा नहीं करेगा।
विवाहिता के परिजनों ने दुल्हन से इस बारे में पूछा तो उसने एक युवक से संबंध होने की बात स्वीकारी। विवाहिता के परिजनों ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रूरा थाना में शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष मंजीत दयाल ने बताया कि नवविवाहिता के परिजनों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें : http://machismedianews.com/?p=6400 महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें।
दूसरी ओर बच्ची के जन्म के बाद पति और ससुरालियों ने विवाहिता को अपनाने से किया इंकार कर दिया है। ससुराल पक्ष का कहना है कि वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। ये मामला इलाके में खूब चर्चा में है। जिस युवक से संबंध होने की बात विवाहिता ने कही है, वो गायब बताया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव के एक शख्स ने बताया कि उन्होंने बड़ी बेटी की शादी भोगनीपुर क्षेत्र में एक युवक के साथ की थी।
बेटी के दो बच्चे पैदा हुए। इसके कुछ दिन बाद बेटी की अचानक मौत हो गई। उसके बच्चों के देखभाल के लिए उन्होंने छोटी बेटी को बड़ी बेटी के बच्चों की देखभाल के लिए उसकी ससुराल भेजा था। इसी साल 15 मई को छोटी बेटी की शादी बड़ी बेटी के पति से कर दी थी।
यह खबर भी पढ़ें : http://machismedianews.com/?p=7255 9 जून को रिलीज होगी फिल्म “ग़दर”, मचायेगी धमाल।
18 मई को उसे चौथी पर विदा कराकर मायके ले आए थे। उसी दिन मायके में नवविवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया। इसका पता चलने पर ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
परिजनों के पूछने पर नव विवाहिता ने गांव के ही एक युवक से संबंध होने की बात कही। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मंजीत दयाल ने बताया कि नवविवाहिता के परिजनों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।