लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार, इस कारण हुआ विवाद।

रायपुर : टिकरापारा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के केस में सन्नी धीवर, कन्हैया धीवर और मनीष धीवर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें। http://machismedianews.com/?p=6400

ढीमर मोहल्ला रामेश्वर बरिहा का 13 मई को कन्हैया धीवर, मनीष धीवर और सन्नी धीवर से झगड़ा हो गया था। इसके बाद तीनों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रामेश्वर पर हमला कर दिया। सभी ने पीट-पीटकर उसे अधमरा करके भाग निकले। वहीं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी मनीषा धीवर, दसोदिया धीवर एवं फुलुबाई धीवर फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है। टिकरापारा थाने में 13 मई को प्रार्थिया ईश्वरी बरिहा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रार्थिया अपने घर खाना बना रही थी।

यह खबर भी पढ़ें :यूपी पुलिस के सिपाही नासिर को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, भरोसे में छोड़ा बसा बसाया घर, आगे जो हुआ टूट गए अरमान http://machismedianews.com/?p=7316

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

पड़ोसी ने आकर बताया कि उसके ससुर रामेश्वर बरिहा के साथ मोहल्ले के कन्हैया धीवर, मनीष धीवर और सन्नी धीवर मारपीट कर रहे हैं। प्रार्थिया द्वारा जाकर देखा कि उसके ससुर रामेश्वर बरिहा को अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर वहां से चले गए थे। तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 20 मई को रामेश्वर बरिहा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।