रायपुर : आये दिन व्यापारियों पर अपराधी किस्म के गुंडे – मवालियों द्वारा हमले की घटनायें लगातार सामने आ रही है। रायपुर में एक बार फिर बलवा और मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बीती देर रात नशे में धुत्त लड़कों और पान दुकान वाले के बीच जमकर झगड़ा हुआ है। फिर लड़कों के घर वाले भी विवाद में पहुंचे।
उसके बाद दुकानदार के दोस्त भी झगड़े में शामिल हो गए। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई और मारपीट हुई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला। बीती रात नशे में धुत्त युवकों ने रात में काफी उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार पान दुकान के संचालक और युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामले ने बलवे का रूप ले लिया।
यह खबर भी पढ़ें :महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें। http://machismedianews.com/?p=6400
विवाद बढ़ने के बाद दोनों गुटो से आए लड़कों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच सड़क में कार में तोड़फोड़ और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। ये पूरा मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित प्रेमिका पान पैलेस का है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सब को शांत करवाया। वहीं इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही है। घटना को देखने लोगों का हुजूम जम गया था।