रायपुर : मंदिर से मूर्ति गायब होने को लेकर क्षेत्र में बवाल हो गया। स्थानीय लोग सुबह जब पूजा-पाठ करने पहुंचे तो मंदिर में प्रतिमा नहीं थी। भीतर सामान भी बिखरा हुआ था यह देखकर इलाके में लोग भड़क उठे आसपास के लोग भी जमा हो गए और कुछ देर बाद प्रतिमा तालाब किनारे मिली। यह घटना रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र की है। मालसाय तालाब के पास एक छोटे से हनुमान मंदिर की प्रतिमा गायब थी। थोड़ी ही देर में बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए प्रतिमा जब तालाब किनारे मिली तो इस बात की खबर पुलिस को दी गई। लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि किसी ने जानबूझकर प्रतिमा को हटाया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया। इस घटना का विडियो सुबह से सोशल मिडिया पर वायरल भी हो गया, जब पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो मामला साफ़ हुआ।
पुलिस जब आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी। तभी मंदिर के ठीक सामने एक घर में एक अधेड़ मिला। इसी ने प्रतिमा को हटाकर तालाब में डालने का प्रयास किया था। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग का कुछ समय से इलाज चल रहा है। इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। आवेश में आकर अधेड़ ने ये काम कर दिया। लोगों ने देखा कि इसके हाथों में बंधन (प्रतिमा को लगाया जाने वाला सिन्दूर) भी लगा था जैसा प्रतिमा पर था।
यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction
लोगों से बचाकर पुलिस अधेड़ को अपने साथ ले गई। परिजनों को समझाइश देते हुए बुजुर्गों को उनके हवाले किया गया। फिलहाल इस मामले में किसी तरह का केस पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया है। स्थानीय लोगों ने इसके बाद पुलिस से बात की, मामला शांत कराते हुए सभी को थाने से भेजा गया। अब प्रतिमा को दोबारा मंदिर में रखा गया है, फिर से पूजा की गई। मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आये।