“गदर 2” में ये होंगे विलेन, पॉपुलैरिटी में नहीं है किसी से कम, क्या ले पायेंगे अमरीश पूरी की जगह।

बॉलीवुड : गदर दुबारा रिलीज के बाद भी धूम मचा रही है, “गदर 2” यह फिल्म आम दर्शकों ने उठाई थी, आम दर्शकों के क्रेज को देखकर ही इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया गया, इस आधार पर कहा जा सकता है, की यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्म होगी,अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर-2’ काफी समय से चर्चा में हैं, फिल्म में स्टारकास्ट की फीस और फिल्म में नजर आने वाले नए चेहरों को लेकर भी काफी समय से बात की जा रही है, इसी लिस्ट में एक नाम मनीष वधवा का भी जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में अमरीश पुरी के निभाए अशरफ अली के किरदार में नजर आ सकते हैं, वो इससे पहले वह एंड टीवी में प्रसारित होने वाले “परमावतार श्री कृष्णा” में भी कंस का निगेटिव किरदार में निभा चूके है। अब खबर है कि वह सनी देओल की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

Prakash-Bajaj

देखा जाए तो बीते कुछ समय से लगातार ‘गदर’ का सीक्वल सुर्खियां बटोर रहा है. सभी उन चेहरों को जरूर याद कर रहे होंगे जिन्होंने गदर में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था, आज भी इसका जलवा बरक़रार है, साल 2001 में कुल 78 करोड़ रुपयों की कमाई कर इस फिल्म ने रिकॉर्ड कायम कर दिया था। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि ‘गदर 2’ में विलेन का जो इतने अहम रोल में क्या सच में मनीष वधवा नजर आने वाले हैं, अगर हां तो क्या अशरफ अली के किरदार के साथ वह न्याय कर पाएंगे? हालांकि मनीष वधवा मणिकर्णिका “झाँसी की रानी” और पद्मावत जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति भी दर्शा चूके है। ये कई फिल्मों और डेली सोप में काम कर चूके है, इनकी लोकप्रियता कहीं कम नहीं है।