अमलीडीह निवासी हरीश संगतानी ने सट्टे के खाईवाल मेहंदी हसन से करवाई लाखों की चोरी, जान लें कैसे भरोसा पड़ा भारी।

 रायपुर : आपने जिसे काम दिया है क्या वो भरोसे का आदमी है? प्लम्बर , कैमरा लगाने वाले कोई भी व्यक्ति आपके भरोसे को तोड़ सकता है, इसलिये कभी भी अपनी बातों को और काम को सुरक्षित रखें, घटना तेलीबांधा क्षेत्र में जमीन कारोबारी के ऑफिस में लाखों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने क्रिकेट सट्टा के बड़े खाईवाल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑफिस में कैमरा लगाने वाले ने ही हिस्ट्रीशीटर को ऑफिस में रोज बड़ी रकम का लेन-देन होने की पूरी जानकारी दी। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने नागपुर व अन्य जगह से लड़के बुलाकर चोरी कराई थी। जहाँ कारोबारी के यहाँ से लाखों की चोरी हो गई।

हिस्ट्रीशीटर पर लाखों रूपये का कर्ज है। उसने एक हवलदार से भी 10 लाख रुपए ब्याज में कर्ज ले रखा है। खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलविहार कॉलोनी में तुषार मिरानी का जमीन खरीदी-बिक्री का कारोबार है। उसके ऑफिस से 11-12 जून की रात अज्ञात लोगों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर 9 लाख 85 हजार रुपए चुरा लिया था। जांच में ऑफिस में सीसीटीवी लगाने वाले अमलीडीह निवासी हरीश संगतानी पर शक हुआ। उसे पकड़कर पूछताछ की गई, तो ईरानी डेरा में क्रिकेट सट्टा चलाने वाले मेहंदी हसन के शामिल होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने मेहंदी और उसके साथी नागपुर के अल्तमश साजिद, मौदहापारा के अमीन अली, ईरानी डेरा के जाहिद ईरानी, सड्ढू निवासी शैलेंद्र ङ्क्षसह उर्फ सैम को गिरफ्तार किया। अभी वो सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में है।

हवलदार से लिया है 10 लाख उधार :

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

मेहंदी हसन लंबे समय से क्रिकेट सट्टा चला रहा है। आईपीएल सीजन में भी जमकर सट्टा चलाया। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र के एक हवलदार ने मेहंदी को 10 लाख रुपए ब्याज में उधार दिया है। मेहंदी की गिरफ्तारी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, तो पुलिस के बड़े अफसर भी दंग रह गए। आखिर एक हवलदार के पास इतनी राशि आई कहां से? और एक हिस्ट्रीशीटर और सट्टे के खाईवाल को इतनी बड़ी राशि उधार में कैसे दे दिया? चर्चा है कि हवलदार ने ब्याज कमाने के लिए अपने पैसे उसे दे रखा था। इस बात से विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

ऐसे बनाई योजना :

हरीश ने ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाया था और उसका मेंटेंनेस भी देखता था। वहां 18 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और रोज लाखों रुपए का लेन-देन होता था। इसकी जानकारी हरीश ने मेहंदी को दी। इसके बाद मेहंदी के घर जाहिद, अल्तमश, अमीन, शैलेंद्र मिले और चोरी की योजना बनाई। इसके बाद चोरी करके सभी लोग फरार हो गये।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

आरोपियों के पास से 4 लाख 50 हजार, बाईक और 6 मोबाइल बरामद हुए हैं। मेहंदी के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से सट्टे का कारोबार कर रहा है। अचानक चोरी के मामले में पकड़े जाने से कई तरह की चर्चा है। जाहिद और अमीन का भी अपराधिक रिकार्ड है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 450 और 436 के तहत भी अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

18 सीसीटीवी कैमरे, नोट गिनने की मशीन :

तुषार के कामकाज को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि उसके ऑफिस में 18 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और नोट गिनने की एक बड़ी मशीन भी है। कैमरों के मेंटेनेंस के लिए हरीश वहां आता-जाता था। इस दौरान वह रोज लाखों रुपए का लेन-देन होता था। आमतौर पर प्रापर्टी डीलर्स के काम में इतने पैसे रोज नहीं आते। जिसको लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।