रायपुर : छ.ग. के बड़े प्रोडक्शन हाउस “माचिस फिल्म प्रोडक्शन” के बैनर पर “श्री हनुमान चालीसा” 6 अप्रैल को भगवान हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उनके प्राथमिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था, यह हनुमान चालीसा 18 मिनट से ज्यादा लम्बा था जिसमें हनुमान चालीसा अर्थ के साथ रिलीज किया गया था, जिसको काफी दर्शकों ने सराहा, कम समय में इसे काफी अच्छा प्रतिसाद मिला, अब इस बैनर पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के उपलक्ष्य में 19 जून 2023 को रात 12 बजे ही “महामृत्युंजय मन्त्र” इसकी उत्पत्ति की कथा के साथ लांच किया जायेगा, जिसकी शूटिंग रायपुर के खास स्थानों पर की गई है। इसे देखने के लिये यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction या फिर यूट्यूब पर खोजें Machis Film Production इस लिंक पर विडियो आपको 12 बजे के बाद सीधा मिलेगा – https://youtu.be/L0RW9wbV1fA
“महामृत्युंजय मन्त्र” का महत्व :
यदि आप भयमुक्त, रोगमुक्त जिंदगी चाहते हैं और अकाल मृत्यु के डर से खुद को दूर करना चाहते हैं, तो आपको भगवान शिव के सबसे प्रिय ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जाप करना चाहिए। महामृत्युंजय सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक है, जिसका जाप करने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं। महामृत्युंजय मंत्र का उल्लेख ऋग्वेद से लेकर यजुर्वेद तक में मिलता है। इसके अलावा शिवपुराण और अन्य ग्रंथो में भी इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। संस्कृत में महामृत्युंजय उस व्यक्ति को कहते हैं, जो मृत्यु को जीतने वाला हो। इसलिए भगवान शिव की स्तुति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है। शिवपुराण के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र के जाप से संसार के सभी कष्ट से मुक्ति मिलती है। साथ ही इससे जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है।
जल्द ही आयेगा 108 “महामृत्युंजय मन्त्र” का जाप :
एक माला की गिनती 108 बार बनाई जाती है, जिसमें 108 मनके होते है, 108 को शिव जी का अंक माना गया है। इसके पीछे वजह यह है कि मुख्य शिवांगों की संख्या 108 होती है। सभी शैव संप्रदायों खासतौर से लिंगायत संप्रदाय में रुद्राक्ष की माला में कुल 108 मनके होते हैं, जिनका जाप किया जाता है। अतः आप भी इस मन्त्र के जाप और कथा का लाभ उठाइये। 108 “महामृत्युंजय मन्त्र” का जाप भी जल्द ही हमारे चैनल पर लांच किया जायेगा।
“महामृत्युंजय मन्त्र” के निर्माण में सहयोगी :
गायक : नवनीत तिवारी (मुंबई) ,कलाकार : विकास मोटवानी, धुन : अमित प्रधान, संगीत : प्रमोद मानिकपुरी, लय : हरी भाई पटेल, कथा संवादक/वाचक : अमित प्रधान, मेकअप : मुराद , सहयोगी : बिट्टू साहू, विडियो एडिटर एवम् ग्राफ़िक्स : श्रीमंत बारीक (कटक स्टूडियो) , गीत संगीत रिकॉर्डिंग : A P स्टूडियो, निर्माण : माचिस फिल्म प्रोडक्शन (राकेश डेंगवानी/विकास मोटवानी) Official Website – https://machisfilmproduction.com/ इस पूरी टीम ने मिलकर अथक प्रयासों और खोज से इस मन्त्र को यह महत्वपूर्ण रूप दिया, कृपया इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब कर उत्साह बढ़ायें।
यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction