इस जिले में पारिवारिक विवाद रास्ते में ही दफना दी परिजन की लाश, विरोध करने पर मारपीट

कवर्धा। पारिवारिक विवाद के चलते घरवालों ने अपने ही परिजन का शव बीच रास्ते में ही दफन कर दिया। इसका विरोध करने पर पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की गई। मामला एसपी ऑफिस पहुंचा, तो दबंगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दलपुरुवा का है। पीड़ित भूपेंद्र धृतलहरे ग्राम दलपुरुवा के रहने वाले हैं। बीते दिनों उनके चाचा सिद्धराम की मृत्यु हो गई थी। आपसी रंजिश के चलते चाचा परिवार के ही दबंग दसरू, चिंताराम और संतोष ने पीड़ित भूपेंद्र धृतलहरे के खेत जाने वाले रास्ते में ही शव को दफन कर दिया। शव को दफन करते देख जब पीड़ित भूपेंद्र ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उसके व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की।

पीड़ित परिवार जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे। पीड़ित भूपेन्द्र और चाचा पक्ष के परिवार के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते भूपेन्द्र के खेत जाने वाले रास्ते में शव को दफना दिया गया। पीड़ित भूपेन्द्र व उसका परिवार डरा हुआ है: मारपीट के चलते पीड़ित भूपेन्द्र व उसका परिवार डरा हुआ है।

एसपी ऑफिस पहुंचकर उन्होंने मामले की शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने तत्काल पंडरिया पुलिस को इसकी जांच करने का आदेश दिया है, कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बीच सड़क में शव को दफन करने पर अलग मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

पीड़ित परिवार को अब गांव में घुसने नहीं दे रहे
खेत के रास्ते में शव को दफन करने के बाद पीड़ित भूपेन्द्र व उसके परिवार का कोई भी सदस्य खेत नहीं जा पा रहा है। वहीं दबंगों ने पीड़ितों को गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके कारण पीड़ित परिवार पिछले एक हफ्ते से दूसरे गांव या अपने ससुराल में रात बिता रहे हैं। पंडरिया टीआई उमाशंकर राठौर का कहना है कि जिस रास्ते में शव दफन किया गया है, वह शासकीय है। मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।