प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी को करोडों रूपये की ब्लैकमेंलिग करने वाले गिरोह की महिला सदस्य शारदा पारवानी गिरफ्तार, रीत बलवानी अभी भी फरार।

कटनी (म.प्र.) : माधवनगर के प्रतिष्ठित प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी को करोडों रूपये की ब्लैकमेलिंग करने वाली रीत बलवानी रायपुर निवासी को माधवनगर पुलिस टीम गिरफ्तार करने मशक्कत कर रही है।गत दिवस माधवनगर पुलिस टीम ने गिरोह की सदस्य सतना सिंधी कैम्प निवासी शारदा पारवानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया तथा दो दिन की पुलिस रिमांड का आवेथन दिया न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर महिला को पुलिस के हवाले किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी रीत बलवानी के रायपुर स्थित मकान सहित आधा दर्जन संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा गया लेकिन महिला सरगना रायपुर से लापता हो गयी। प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी ने माधवनगर थाने में रायपुर की महिला सरगना सहित चार लोगों पर नामजद अपराध दर्ज कराया है।।गंभीर मामले में माधवनगर पुलिस की अलग अलग टीम ने विशाल नगर कपूर होटल के पीछे रायपुर निवासी रीत बलवानी के घर रायपुर सहित उसके अन्य कई ठिकानों पर ताबडतोड छापे मारे लेकिन सरगना महिला घर में ताला डालकर भाग निकली।बता दे पुलिस ने रीत बलवानी समेत लालघाटी भोपाल निवासी नीत देवानी पिता नरेश देवानी बाम्बे होटल के पीछे माधवनगर निवासी प्रताप राय सतना सिंधी कैम्प निवासी शारदा पारवानी के खिलाफ धारा 384, 386, 389, 506 बी 34के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।।पुलिस को आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है।

धारा 386 तथा 389 में 10-10वर्ष की कठोर सजा का प्रावधन होने के कारण आरोपी पुलिस से बच रहे है। माधवनगर पुलिस टीम ने विगत दिनों भोपाल में नीत देवानी के घर पर ताबडतोड छापा मारा लेकिन आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गया था पुलिस टीम ने सतना में शारदा पारवानी के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है।माधवनगर पुलिस आरोपी महिला को रिमांड में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर तहकीकात कर रही है। हासिल जानकारी के मुताबिक़ कटनी के माधवनगर में प्रापर्टी डीलर के साथ करोडो की ब्लैकमेंलिग का प्रदेश का सबसे बडा गंभीर मामला है।ब्लैकमेंलिग करके महिला सरगना रीत बलवानी सुशील के साथ विदेश घूमी,फोटो खिंचाकर धमकाया जब भी साथ घूमती थी मोटवानी को बोलती थी मेरे माता पिता सब कुछ तुम ही हो।महिला ने सुशील मोटवानी को पति बनाकर बनायी फर्जी वोटर आईडी बनाने का भी अपराध किया है। महिला सरगना रीत बलवानी के गिरोह के सदस्यों ने भी मौके का फायदा उठाकर सुशील से मनमाने रूपये और सामान ऐंठे।रीत बलवानी का पति से भी तलाक का मामला चल रहा है।रीत बलवानी ने सुशील मोटवानी को ब्लैकमेंलिग कर 3-4लाख के बिलासपुर मे मोबाईल भी खरीदे।

पुलिस टीम को अन्य फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश :

माधवनगर के प्रतिष्ठित प्रापर्टी डीलर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया।।पुलिस की 6सदस्यीय टीम मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने निरंतर घरों में छापेमारी कर रही है।। टीआई विजय विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर इस मामले में जो भी सहयोगी है किसी को बख्शा नहीं जायेगा ताकि दोबारा किसी व्यवसायी को ब्लैकमेंलिग का निशाना न बना पाये।माधवनगर टीआई विजय विश्वकर्मा का कहना है टीम को निर्देश दिये गये है शीघ्र ही आरोपी सलाखो के पीछे होगे शारदा पारवानी को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।।

Prakash-Bajaj