नये शिक्षा सत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश ने छात्रों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया, इसी स्कूल से पढ़ चूके है, मुख्यमंत्री, उपराष्ट्रपति और कई स्वतंत्रता सेनानी।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी का भी कई क्षेत्रों में है महत्वपूर्ण इतिहास, आज हम आपको बताने जा रहे है, राजधानी के एक ऐसे स्कूल के बारे में जहाँ से चार मुख्यमंत्री , उपराष्ट्रपति और कई स्वतंत्रता सेनानी अपनी पढाई कर चूके है, आज इसी स्कूल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये शिक्षा सत्र में प्रवेश करने वाले छात्रों को तिलक लगाकर और मिठाई लगाकर स्वागत किया। शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जेएन पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय पहुंचे। यहां सीएम बघेल ने मां सरस्वती की पूजा कर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर शाला प्रवेश कराया।साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से स्कूली बच्चों को गणवेश वितरित किया।

“इस स्कूल से एक उपरा्ट्रपति और चार मुख्यमंत्री पढ़कर निकल चुके हैं कई प्रशासनिक अधिकारी इस स्कूल से निकल चुके हैं उन्होंने बताया कि स्कूल की स्थापना 7864 में की गई थी तब से लगातार इस स्कूल से कई लोग पढ़कर निकल चुके हैं ” भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

4 मुख्यमंत्रियों सहित कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रह चुके हैं छात्र : छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों के समय के कई स्कूलें संचालित हैं। लेकिन उसमें प्रमुख नाम प्रोफ़ेसर जे एन पांडे स्कूल का है। जो 864 में खुला. इस स्कूल में अब तक 4 मुख्यमंत्री पढ़ कर निकल चुके हैं। इसमें मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारिका प्रसाद मिश्रा, मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने पढ़ाई की है।

Prakash-Bajaj

स्वतंत्रता सेनानियों ने भी ली स्कूल से शिक्षा : इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधव राव सप्रे, प्रो.जयनारायण पांडेय, ठाकुर प्यारेलाल यादव, महंत लक्ष्मीनारायण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्याचवरण शुक्ल, हाईकोर्ट के जस्टिस गणेश प्रसाद भट्ट, बैरिस्टर राजेंद्र सिंह, शहीद मेजर यशवंत गोरे, विजय गुरु, वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई खास लोग पढ़ाई कर चुके हैं। इनके अलावा भी कई महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।

पूर्व उपराष्ट्रपति हिदायतुल्ला ने भी की थी स्कूल में पढ़ाई : पूर्व उपराष्ट्रपति हिदायतुल्ला ने भी यहीं से पढ़ाई की थी.वे जब उपराष्ट्रपति थे तब स्कूल में भव्य शताब्दी समारोह आयोजित किया गया था. उसमें पूर्व उपराष्ट्रपति शामिल हुए थे।

किताब, कापी, गणवेश पहुंचे :

पहली बार शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही छात्रों को कापी, किताब और ड्रेस दी जाएगी। स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर पहले ही कापी, किताब और ड्रेस भेज दी गई है। स्कूल प्रबंधन स्थानीय स्तर पर शाला प्रवेशोत्सव मनाएंगे। हर स्कूलों में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया जाएगा। अलग-अलग स्कूलों में क्षेत्रीय विधायक, पार्षद शाला प्रवेशोत्सव में हिस्सा लेंगे।