कौशाम्बी/प्रयागराज (उ.प्र.) : जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ युवक पर प्रेम का खुमार ऐसा चढ़ा कि उसने अपने पुरुष प्रेमी के लिए अपना लिंग बदलवा लिया। हद तो तब हो गई युवक ने मंदिर में शादी भी की और शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन अब प्रेमी ने साथ रहने से इनकार कर दिया है।
यह विचित्र मामला प्रयागराज से सटे कौशाम्बी जिले के है, जहाँ क्षेत्र का रहने वाला राहुल जो की नौटंकी में नाचने का काम करता है, उसे वर्ष 2016 में पड़ोसी गांव के युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। राहुल ने आरोप लगाया है कि वह अपने प्रेमी के लिए राहुल से रागिनी बन गई. लिंग परिवर्तन के बाद शादी भी किया और अब मुझे पत्नी की तरह रखने से प्रेमी इंकार कर रहा है. खास बात यह है कि पुलिस भी मामले में मुकदमा लिखने में सोच विचार कर रही है।
2016 में सतीश से हुई थी मुलाकात, दोस्ती के बाद हो गया प्यार :
राहुल कुमार जब बड़ा हुआ तो साल 2016 में उसकी मुलाकात हिसामपुर गांव के सतीश उर्फ संतोष से हुई, दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। राहुल कुमार के अनुसार, उसने सतीश उर्फ संतोष के कहने पर खुद की जमा पूंजी से (करीब 8 लाख रुपये) खर्च कर अपना जेंडर चेंज करा लिया। अब वह राहुल से रागिनी बन गया है, इसके बाद रागिनी ने सतीश से मंदिर में शादी कर ली. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। करीब 6 महीने के बाद अचानक सतीश उर्फ संतोष के घरवाले उसे आकर ले गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस :
कौशांबी कोतवाली इंस्पेक्टर महेश चंद का कहना है कि मामला बेहद पेचीदा है। रागिनी बने युवक ने कुकर्म की बात कही है लेकिन किस अस्पताल से सर्जरी की गई इस पर जांच जारी है। मामले की जांच होने के बाद उसी धारा में केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
डेढ़ साल में होती है सर्जरी :
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक विभाग के एचओडी डॉक्टर मोहित जैन ने बताया कि लिंग परिवर्तन में लगभग डेढ़ साल से अधिक का समय लगता है. इसके लिए न्यूरोलॉजिस्ट, मनोवैज्ञानिक, प्लास्टिक सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ का पैनल मरीज की काउंसलिंग करता है। आठ से 10 सेशन होने के बाद मनोचिकित्सक इस प्रक्रिया के लिए मुहर लगाता है. छह महीने हारमोंस बदलने की प्रक्रिया चलती है, इसके बाद सर्जरी की जाती है।



