रायपुर : बीती रात राजधानी रायपुर में बड़ी चोरी हो गई वो भी थाने से चंद कदम की दूरी पर। चोरों ने पचपेड़ी नाका स्थित एक मोबाईल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पता चला है कि चोरों ने दुकान से लगभग 40 लाख रुपये के मोबाइल हैंडसेट पार कर दिए है। चोर मोबाईल दुकान की दीवार तोड़कर घुसे थे। पुलिस के अलावा एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दुकानदार का दावा है कि सैकड़ों मोबाईल की चोरी हुई है। उक्त माल की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए होगी। रायपुर में ये पहली बार है कि किसी मोबाईल दुकान में चोरी की इतनी बड़ी वारदात हुई है। दुकानदार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।
टिकरापारा पुलिस के अनुसार पचपेड़ी नाका चौक स्थित मां लक्ष्मी टेलीकाम से गुरुवार तड़के सेंधमारी कर अज्ञात चोर विभिन्न कंपनियों के 162 नग छोटे बड़े मोबाईल सेट से भागे। दुकान मालिक आनंद चेनानी ने इनकी कीमत 40 लाख रुपये बताई है। चोर एक था या अधिक इसकी पतासाजी की जा रही है। चोर दुकान की दीवार फाल सीलिंग तोड़कर दुकान के भीतर घुसे थे। जिसके बाद उन्होंने चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि चोरी गए मोबाईल के बिल आदि मांगे गए हैं। साथ ही इंश्योरेंस के नजरिए से भी जांच की जा रही है। शातिर चोरों ने थाने से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है। शातिर चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस इस समय वीआईपी दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यस्त है और आधी रात बाद तक व्यवस्थागत ड्यूटी के बाद घरों को लौट रहे हैं। इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने यह वारदात कर दी। फाल सीलिंग में एक छोटा सा होल कर चोर भीतर घुसे। जिसके बाद सीसीटीवी के डीवीआर समेत अन्य कमरे के वायर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। टिकरापारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है। आरोपियों के बारे में पुलिस पतासाजी कर रही है।