पाकिस्तानी सीमा हैदर का पहला प्यार नहीं है सचिन, बच्चों को साथ लाने की भी एक वजह है, मुस्लिम भी दे रहे है आशीर्वाद। पाक पति ने लगाई भारत सरकार से गुहार।

नई दिल्ली : वीसा नहीं मिलेगा तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जायेगा, इसी डायलॉग को लेकर सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई है। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ पार्ट-2 रिलीज होने वाली है और पार्ट-3 जैसी रियल स्टोरी तैयार है। जी हां, नोएडा के रबूपुरा में इन दिनों एक भारतीय प्रेमी और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका के रिश्तों की नई कथा लिखी जा रही है। आगे इस पर फिल्म भी बन जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। यह कहानी बिल्कुल अलग है। प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से बॉर्डर पार कर सीमा गुलाम हैदर (27) भारत आ गई है। वह अपने साथ चार बच्चों को भी ले आई है। उसे नोएडा के सचिन से पबजी के जरिए इश्क हुआ था और आज वह हिंदू बनने को भी तैयार है। बच्चों के नाम भी बदल दिए है उसने भारतीय संस्कृति को भी पूरे तरीके से अपना लिया है, कहती है, मुझे भले जेल भेज दो बस मै पाकिस्तान नहीं जाऊँगी। सोशल मीडिया पर यह लव स्टोरी चर्चा में है। उस समय भारत में लॉकडाउन चल रहा था, जब पहली बार सीमा और सचिन आपस में कनेक्ट हुए। पबजी से मिले, बातें होने लगीं, प्यार हुआ। नेपाल में दोनों सात दिन तक साथ रहे और आजकल सीमा नोएडा में सचिन के घर पर हैं। एक इंटरव्यू में सीमा ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। जहाँ उन्होंने बताया की जो भारतीय मुस्लिम यहाँ मिलने आते है वो भी मुझे आशीर्वाद देते है, मै यहाँ बहुत खुश हूँ।

मैं जिस लड़के को पसंद करती थी, उससे शादी नहीं हो पाई :

सीमा हैदर ने बताया कि वह पहले एक लड़के को पसंद करती थीं लेकिन उससे शादी नहीं हो पाई। सीमा की मोहब्बत से नाराज घरवालों ने जबरदस्ती उनकी शादी मौजूदा पति से करा दी। सीमा ने बताया, ‘कोर्ट मैरिज में मुझसे जबरन साइन कराया गया था। हमारे यहां (पाकिस्तान) ऐसा होता है कि अगर आपने प्यार कर लिया तो लोग इसे गलत मानते हैं। बेइज्जती समझते हैं। मेरे पति की पहली शादी से दो बच्चे हैं। दो साल से वह साथ में नहीं हैं।’ जब सीमा से कहा गया कि उनके पति सऊदी से पीएम मोदी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो उन्होंने झट से जवाब दिया, ‘मौका मिल गया है न अब तो। पूछिए पहले, कहां थे इतने दिन तक। 10 मई को मैं घर से निकली थी।’ मै वापस जाऊँगी तो मेरे लिये खतरा है, लेकिन अब मै यहाँ हिन्दू संस्कृति में राम गई हूँ, मुझे जेल में डाल दो बस पाक मत भेजो।

पाक से नेपाल और…

सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थीं। वहां पाकिस्तानी सिम वाला फोन काम नहीं कर रहा था तो नोएडा कैसे पहुंचीं? सीमा ने बताया, ‘पहले पैसे चेंज करवाए। एयरपोर्ट के अंदर ही सब कुछ है। 500 रुपये में वहां सिम मिलता है। मेरे पास सारे कागज थे बस भारत का वीजा नहीं था।’ वह पहले सीधे भारत आना चाहती थीं लेकिन भारतीय अधिकारी यानी सरकारी मुलाजिम के साइन, आधार कार्ड चाहिए थे। सीमा कहती हैं कि सचिन को कोई दे नहीं रहा था। मुस्कुराते हुए वह आगे कहती हैं, ‘लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं इंडिया जरूर जाऊंगी। मैं मर जाऊं पर इनके (सचिन) पास जरूर जाऊंगी।’

गदर का डायलॉग बोलते हुए सीमा कहती हैं, ‘अगर सीमा को वीजा नहीं मिलेगा तो क्या वह इंडिया नहीं आएगी, आ गई न।’ :

अगर सीमा नहीं आ पातीं तो सचिन क्या करते? इस सवाल पर सीमा मुस्कुरा देती हैं और सचिन भी। सचिन ने इतना जरूर कहा कि सीमा के बच्चों को मैं अपने बच्चों से ज्यादा चाहूंगा। इन्हें पढ़ाऊंगा-लिखाऊंगा। सचिन ने बताया कि जब नेपाल में सीमा मिलने आई थी तब बच्चे पाकिस्तान में थे। सचिन ने ही उससे कहा था कि सीमा तुम वापस पाकिस्तान जाओ और बच्चों को साथ लेकर आना। जबकि सीमा ने तय कर लिया था कि बच्चों को उनकी बहन पाकिस्तान में पाल लेगी। सचिन के कहने पर प्लान बदला और वह बच्चों के साथ नोएडा आ गई। अब सीमा यही रह रही है।

पाकिस्‍तानी पति ने की भारत सरकार से मांग मेरे बच्‍चे मुसलमान, सीमा को गिरफ्तार किया जाए :

पाकिस्‍तान की महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई। उसके साथ उसके चारों बच्‍चे भी भारत आ गए। अब सीमा के पति ने मीडिया के माध्यम से जरिए बच्‍चों को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार भारत सरकार से लगाई है। सीमा के पति ने कहा है कि उन्‍हें उनके बच्‍चे वापस चाहिए। वह अब पाकिस्‍तान और भारत सरकार से बच्‍चों को वापस मुल्‍क भेजने की गुहार लगा रहे हैं। उन्‍होंने कहा है कि उनके चारों बच्‍चे मुसलमान हैं और इसलिए उन्‍हें वापस भेजा जाए। सीमा इस समय भारत के उत्‍तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। उन्‍होंने वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्‍होंने पूरे दिल से भारतीय संस्‍कृति को अपना लिया है और अब अपने बच्‍चों के साथ भारत में ही रहेंगी।

सीमा के इस किस्से के चर्चे दोनों देशों में चल रहे है :

सीमा हैदर की प्रेम कहानी को लेकर सोशल मिडिया में लगातार लोगों के बीच बातें चल रही है, कोई इसे सीमा का साहस बता रहा है तो कोई इसके प्रेम को नमन कर रहा , सीमा को लगतार धमकियाँ भी मिल रही है, जिसको लेकर सीमा कहती है, जब कदम उठा लिया है तो पीछे नहीं हटूंगी।