रायपुर : बढ़ती गुंडागर्दी चिंता का विषय है, आये दिन दुकानदारों के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की जाती है, घटना धरसींवा में नशे में धुत 2 भाइयों ने जमकर गुंडागर्दी की। नगरगांव में शाम करीब साढ़े 8 बजे आरोपी मुकुत वर्मा एक दुकान पहुंचकर उसे बंद कराने लगा। विरोध करने पर पहले तो दुकान के कर्मचारी से गाली गलौज की और फिर घर से लोहे का हथियार लाकर हमला करने लगा। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने शख्स नोमेश साहू पर भी वार किया जिससे उसे पीठ पर गंभीर चोट आई है। मामला थाने पहुँच गया है। घटना के दौरान आरोपी मुकुत वर्मा का छोटा भाई भी आ धमका और उसने भी दुकान कर्मचारी से मारपीट की। आरोपी के छोटे भाई जितेंद्र वर्मा ने चिड़िया मारने की पिस्टल से कर्मचारी महेश यादव के सिर पर वार कर दिया। दोनों घायलों को धरसींवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की हालत गंभीर है।
दोनों आरोपी भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया:
गुंडागर्दी करने, सरेआम तलवार लहराने और बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। 43 साल का आरोपी मुकुत और उसका भाई जितेंद्र गुड़ीपारा नगरगाव के रहने वाले हैं। आरोपियों पर 307, 294, 506 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि, गांव में अवैध शराब बेचने वालों और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी। पुलिस ने साफ़ कर दिया है गुंडागर्दी को पनपने नहीं दिया जायेगा।
मामले पर राजनैतिक बयानबाजी भी हुई :
भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि, आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। जिससे गांव के लोग परेशान हैं। सरकार नशे पर लगाम नहीं लगा पा रही है और नशे का कारोबार बेख़ौफ़ होकर चल रहा है।