व्हाट्सएप चालू करने के चक्कर में ठगाया युवक, लगा इतने रुपये का चूना।

इंदौर (म.प्र.) : ठगबाज कब कैसे किसी को चूना लगा दे कहा नहीं जा सकता, बिना सोचे समझे मदद माँगना एक युवक को भारी पड़ गया, खबर है की फर्जी कस्टमर केयर अफसर ने धनंजय मालवीय से 70 हजार रुपये ठग लिये। धनंजय ने वाट्सएप एप चालू करने के लिए मदद मांगी थी। विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। विजयश्री नगर निवासी धनंजय पुत्र अनिल मालवीय ने इंटरनेट पर वाट्सएप हेल्प लाईन के नंबर निकाले थे। कॉल करने पर आरोपी ने स्वयं को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और कहा कि तकनीकी गड़बड़ी हुई है। उसने वाट्सएप चालू करने का बोला और कहा कि मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा। जैसे ही धनंजय ने ओटीपी नंबर फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी को बताए खाते से दो बार में 70 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद युवक ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने लोगों को समझाईश देते हुये कहा है की कोई भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी मुख्य वास्तविक वेबसाईट से ही लें, बिना सोचे किसी को कोई भी OTP ना बतायें।