मानसून हुआ सक्रिय, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, दिखने लगा असर।

रायपुर : उत्तर भारत इस समय भरी बारिश से परेशान है, दिल्ली के अधिकतर क्षेत्र पानी में डूबे हुये है, अब रायपुर में उमस भरे दिनों के बाद मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई शनिवार से झमाझम बारिश शुरू होगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। अगले चार से पांच दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसका असर रायपुर में दिख चुका है। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुबह से ही काले बादल छाए हुए है, इस बीच हल्की बारिश भी हुई, लेकिन बारिश के बाद भी उमस भरा माहौल था। शाम को भी बादल घिरे रहे, प्रदेश के रामानुजगंज में 3 सेमी, देवभोग-मैनपुर में 2 सेमी, कोरबा-भैरमगड़ में 1 सेमी वर्षा हुई। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश को सकती है। वहीं कुछ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।