कोरबा : छेड़छाड़ और बलात्कार बच्चियां लगातार पीड़ित हो रही है और बदमाशों का मनोबल भी लगातार बढ़ रहा है, इसीलिये ऐसी घटनायें लगातार बढ़ रही है, यहाँ एक नये तरीके का मामला प्रकाश में आया है, जहाँ सलीम नाम के युवक ने दो स्कूली छात्राओं को जंगल ले जाकर उनसे अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया, विडियो बनाने वाले युवक को लेकर ढेलवाडीह में तनाव फैल गया। नाराज लोगों ने आरोपी के चिकन सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की और उसके घर को घेर लिया। आक्रोशित भीड़ युवक को घर से बाहर निकालने की जिद पर अड़ी रही ताकि उसे सबक सिखा सकें। किसी तरह पुलिस ने माहौल शांत करवाकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसे थाने ले आई।
कटघोरा थाना के अंतर्गत आने वाले ढेलवाडीह बस्ती में संचालित एक स्कूल की छुट्टी शुक्रवार की शाम चार बजे हुई। यहां कक्षा आठवीं व सातवी में पढ़ने वाली दो छात्रायें जैसे ही स्कूल से बाहर घर जाने के लिए निकली वहां पहले से ही ताक में खड़ा सलीम खान उम्र 30 वर्ष ने उन्हे घर छोड़ देने का झांसा देकर अपनी बाईक में बैठा लिया और नजदीक के ही जंगल में ले गया। यहां वह कक्षा आठवीं की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसका निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाने लगा। यह देख उसकी सहेली ने शोर मचाया। आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे स्कूल के ही कक्षा आठवीं के छात्र विशाल व 16 वर्षीय छोटे लाल मौके पर पहुंचे। दोनों को देखकर आरोपी सलीम खान मौके से भाग निकला। लोगों ने कहा अगर बच्चों ने नहीं देखा होता तो बच्चियों के साथ अनर्थ हो जाता है, जिसको लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
उक्त घटना की जानकारी मिलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाया गया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों व क्षेत्र के लोगों को हुई तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। नाराज लोग सीधे बस्ती में संचालित उसके चिकन सेंटर में जा धमके। तब तक सैकड़ों लोग एकत्रित हो चुके थे। भारी आक्रोश के बीच दुकान में लगे बोर्ड को तोड़ दिया गया। दुकान का शटर बंद था पर उसे भी खोलकर अंदर रखे जाली व अंडे के कैरेट को क्षतिग्रस्त कर दिए। नाराज लोग आरोपी को तलाश कर रहे थे। लोगों की भीड़ दुकान से 100 मीटर घर जा पहुंची, पर यहां कोई नहीं मिला। इस बीच कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भड़के लोग आरोपी को सामने लाने की जिद कर रहे थे, पर किसी तरह उन्हे थाना प्रभारी ने समझाइश दी। थाना प्रभारी के समझाने पर लोग थोड़ा शांत हुये, आरोपी अपने हवाले करने का दबाव बनाने लगे।
जब पुलिस की टीम ने घर के अंदर तलाशी ली तो आरोपी सलीम घर में ही मिला। उसे और उसके पिता को पुलिस जीप में बैठाकर थाना ले गई। पीड़ित छात्रा के परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग थाने जा पहुंचे। यहां भी पुलिस को नाराज लोगाें को समझाने खासी मशक्कत करनी पड़ी। थाने भीड़ काफी जमा हो गई। आरोपी की इस हरकत से लोग खासे नाराज थे।
आक्रोशित भीड़ दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गई , अंदर दुबका रहा आरोपी :
आक्रोशित लोग सलीम को लेकर इस कदर नाराज थे कि उसके घर के मुख्य प्रवेश द्वार को तोड़ परिसर में घुस गए। इस दौरान आरोपी के परिजन डर के मारे खुद को कैद कर अंदर से ताला लगा लिए थे। सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होने के साथ बेहद नाराज थे। यदि उस वक्त सलीम व उसके स्वजन हाथ लग जाते तो निश्चित तौर पर एक और अनहोनी हो जाती। पुलिस के पहुंचने के बाद अंदर से आरोपी ने ताला खोला और उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और उसे थाने लेकर आ गई।
ऐन मौके पर पहुंचे सहपाठी व किशोर की सराहना :
देर रात तक लोगाें की भीड़ कटघोरा थाने के बाहर लगी रही। लोगों का कहना था कि आरोपी व उसके परिवार को बस्ती से बाहर निकाला जाए। छात्राओं के साथ घृणित हरकत करने वाले को कठोर सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर लोग थाने में ही जमे रहे। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की कार्यवाही कर रही है। मौके पर पहुंचे सहपाठी व किशोर का भी बयान लिया जा रहा, जिन्होने बच्ची को बचाया है। पुलिस को उन्होने बताया कि वे नहाने जा रहे तब उन्हे इस घटना जानकारी हुई। ऐन मौके पर फरिश्ते की तरह पहुंचने वालों की ग्रामीण सराहना कर रहे है।
शुक्र मना रहे बच्चियां बच गईं नहीं तो कई बार ऐसी घटनाओं के बाद हत्या भी हो जाती है :
आमतौर पर यह देखा जाता है कि नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद आरोपी पोल खुलने के डर से हत्या की घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूकते। ऐसी कई घटनायें पूर्व में हो चुकी है। यही वजह है कि लोगाें में इस घटना को लेकर तनाव अधिक है। सभी ईश्वर का शुक्र मना रहें है कि बच्चियां बाल-बाल बच गईं। फिरहाल पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए निगरानी कर रही। बस्ती के लोग आरोपी के परिवार को बस्ती से बाहर निकालने पर अड़े है।