उज्जैन (म.प्र.) श्रावण मास हिन्दुओं के लिये पवित्र माना जाता है, कई हिन्दू इस मास में बाल और दाढ़ी तक नहीं बनवाते और इस माह से साधू – संत अपना पवित्र चौमासा मनाते है, और सात्विकता से रहते है, महाकाल के शहर उज्जैन में श्रावण के दूसरे साेमवार पर निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर छत पर खड़े एक युवक व दो नाबालिगों ने थूका था। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को कोर्ट ने युवक काे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। वहीं नाबालिगों को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। आरोपियों के मकानों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। अवैध निर्माण मिलने पर इन्हें तोड़ जायेगा।
श्रावण के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए साढ़े छह बजे टंकी चौक पहुंची थी। यहां बहुमंजिला भवन पर युवक व दो नाबालिग खड़े हुए थे। सवारी के गुजरने के दौरान तीनों ने नीचे खड़े भक्तों पर थूका था। यहाँ भीड़ में कई लोग शामिल थे जहाँ , कुछ लोगों ने विडियो भी बना लिया था।
नीचे खड़े कुछ युवकों ने इस करतूत का मोबाईल से वीडियो बना लिया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने इस आरोपी सहित दो नाबालिगों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सावन लोट निवासी भेरूगढ़ नाका चौराहा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 295 ए , 153 ए , 505 , 296 के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी अदनान को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह।
भारी सुरक्षा के साथ किया कोर्ट में पेश :
मंगलवार को पुलिस ने आराेपी युवक अदनान सहित तीनों को भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट ले जाया गया था। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। वहीं दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय पेश किया गया था। जहां से दोनों को बाल संरक्षणगृह भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
मकानों पर चल सकता है बुलडोजर :
टीआई राजवीरसिंह का कहना है कि जिस मकान की छत पर खड़े होकर आरोपियों ने भक्तों पर थूका था उसका मालिक बाहर रहता है। युवक पड़ोस में रहता है। वह छत पर कूदकर आ गया था। वहीं नाबालिग भी समीप ही रहते हैं। तीनों आरोपियों के मकानों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। अवैध निर्माण मिलने पर मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। पुलिस की कार्यवाही इतनी सजग है की कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर पेशाब करने वाले भाजपा नेता के मकान पर भी बुलडोजर चलवा दिया गया था।