इंदौर (म.प्र.) : सप्ताह भर पहले एक 8 साल के बच्चे के खतना कराने की खबर सामने आई थी, उस घटना में खजराना थाना क्षेत्र में जैन बच्चे का जबरदस्ती खतना करने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक, जिस मकान में जैन समाज के आठ वर्षीय बच्चे का खतना हुआ था, उसके मालिक मोहम्मद नौशाद ने इलियाज कुरैशी और प्रार्थना को मकान किराए पर दिया था। मकान मालिक नौशाद ने किराएदार की सूचना थाने पर नहीं दी थी। इस पर मकान मालिक मोहम्मद नौशाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर है कि जबरदस्ती खतना करवाने के मामले में पुलिस ने आरोपी इलियास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है कि कहीं उसने किसी संगठन के कहने पर तो मकान किराए पर नहीं दिया था। इस घटना के कारण पीड़ित परिवार काफी परेशानी में रहा, यहाँ एक सगाई के कार्यक्रम में शामिल होकर जब वह पूरा परिवार गांव लौट रहे था तभी से उसकी पत्नी बेटे के साथ लापता हो गई थी, बड़ी मुश्किल से वह अपनी पत्नी और बच्चे तक पहुँच सका था।
ये थी पूरी घटना :
राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्राम सिवाना में रहने वाले महेश कुमार नहाता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी की जून 2014 में उसकी शादी शाजापुर निवासी प्रार्थना से हुई थी, जहाँ 2015 में उसने एक बेटे को जन्म दिया था। 25 फरवरी 2018 को पत्नी और बेटे के साथ वह शाजापुर आया था। यहाँ एक सगाई के कार्यक्रम में शामिल होकर जब वह गांव लौट रहे थे तभी से उसकी पत्नी बेटे के साथ लापता हो गई थी, इसकी उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
यहां इलियास कुरैशी नाम के व्यक्ति पर 8 साल के जैन बच्चे का खतना कराकर धर्मांतरण कराने और उसकी मां को धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है, खजराना क्षेत्र में 8 साल के मासूम बच्चे को जबरन खतना कराकर उसका धर्मांतरण का मामला सामने आया है, खबर है आरोपी ने बच्चे के फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवा कर तैयार करवा लिए थे।