भारतीय सिंधु सभा महिला विंग द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

दल्लीराजहरा : भारतीय सिंधु सभा महिला विंग द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भाव नानी जी राष्ट्रीय सिंधु सभा महामंत्री थी तथा सुषमा जेठानी जी प्रदेश अध्यक्षा इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई एवं झूलेलाल साईं की आरती से हुई तत्पश्चात भारतीय सिंधु सभा संघ गीत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुकरेजा एवं महामंत्री उर्मिला कुकरेजा द्वारा गाया गया……….. इस उपलक्ष पर पूज्य सिंधु पंचायत अध्यक्ष श्री गोविंद वाधवानी जी एवं भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष आत्माराम लालवानी जी भी उपस्थित थे उन्होंने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं गोविंद वाधवानी जी ने अपने विचार व्यक्त किए सिंधी समाज को राजनीति में आगे बढ़ने पर जोर दिया और युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया लालवानी जी ने भी सिंधी समाज में महिलाओं की स्थिति में जो परिवर्तन हुआ है उसे पर खुशी जाहिर की एवं और आगे उन्नति की राह पर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्षा श्रीमती साक्षी खटवानी द्वारा किया गया ततपश्चात इस कार्यक्रम में (धमतरी की अध्यक्ष प्राप्ति वाछनी ) दुर्ग मनीषा जूमनानी भिलाई राजकुमारी धींगानी बिलासपुर गरिमा साहनी बालोद तनु भाभी जी भानु प्रतापपुर रीता प्रिया अहूजा जी नगर इकाइयों की उपस्थिति थी सभी ने सिंधियत को आगे किस तरह बढ़ाया जाए एवं आगामी कार्यक्रमों की क्या रूपरेखा होनी चाहिए उसे पर विचार विमर्श किया तत्पश्चात बिलासपुर महिला अध्यक्ष गरिमा साहनी जी ने हमें कानून संबंधी जानकारियां जो सरकार संबंधी योजनाएं एवं महिला विकास पर विस्तृत जानकारियां दी साक्षी खटवानी ने खास 3 4 कानूनों का उल्लेख किया जिसका जीवन पर खास असर पड़ता है (धमतरी इकाई श्रीमती प्राप्ति वाछानी ने संगीत गीत प्रतियोगिता करवाने पर जोर दिया ) विनीता भवनानी जी ने भी अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जिसमें जिसमें धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद ऑनलाइन गेमिंग एवं सिंधी समाज में जो बुराइयां थी उनके बारे में सचेत किया सुषमा जेठानी जन आगामी 1 महीने में एक बड़े प्रोग्राम के आयोजन का विवरण का खाका प्रस्तुत किया एवं सभी इकाइयों से जोर-शोर से तैयारी करने का निवेदन किया सभी नगर इकाइयों ने भी संबोधन दिया दल्ली राजहरा की भारतीय सिंधु सभा की साक्षी मोटवानी जानवी उदासी पलक कुकरेजा द्वारा सिंधियत पर प्रस्तुति दी गई नैतिक कुकरेजा एवं खुशी कुकरेजा द्वारा ढोलक पर तबले पर सिंधी गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा सभी ने इनकी प्रस्तुति को सराहा एवं फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाया सभी ने फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता दिवस की एक दूसरे को बधाइयां दी