1947 में कितनी थी कीमतें जानकर हो जायेंगे हैरान, इतना फर्क आ चूका है आज तक।

नई दिल्ली : आज स्वतंत्रता दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की। लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित क‍िया। आज 77वां स्वतंत्रता दिवस है। आज हमारे देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो चुके हैं। इसलिए आज पूरा देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इन 76 वर्षों में देश में काफी कुछ बदल गया है। जो चीजें पहले पैसों में आ जाती थीं, उनके दाम अब सौ रुपये को भी पार कर गए हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महंगाई कितनी तेजी से बढ़ी है। आपने अपने बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि हमारे टाइम तो 1 रुपये में काफी सारा घी आ जाता था या सौ रुपये में सोने के गहने बन जाते थे। वो सभी बातें सच है, आज की तुलना में उस समय कीमतें काफी कम थी। आइए विस्तार से जानते हैं, उस समय की चीज की क्या कीमत थी?

4 रुपये में आ जाता था एक डॉलर :

आजादी के समय साल 1947 में एक डॉलर की कीमत 4 रुपये से भी कम थी। आज एक डॉलर 86 रुपये का है। आजादी के इन 76 वर्षों में भारतीय रुपये की कीमत करीब 20 गुना गिर गई है। अवमूल्यन, व्यापार असंतुलन, बजट घाटा, मुद्रास्फीति, वैश्विक ईंधन कीमतें, आर्थिक संकट आदि कई कारण हैं, जिनके चलते डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता गया। दुनिया का 85% व्यापार अमेरिकी डॉलर की मदद से होता आया है, दुनिया भर के 39% क़र्ज़ अमेरिकी डॉलर में दिए जाते हैं और कुल डॉलर की संख्या के 65% का इस्तेमाल अमरिका के बाहर होता है, इसलिए विदेशी बैंकों और देशों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डॉलर की ज़रूरत होती है।

665 गुना बढ़ गए सोने के दाम :

आजादी के बाद से सोने के दाम 665 गुना से अधिक बढ़ गए हैं। अगर आपने उस समय सोना खरीदा होता तो आज आप मालामाल हो जाते, लेकिन वास्तविक तौर पर ऐसा नहीं है क्यूंकि समय के साथ सभी चीजों में बढ़ोत्तरी होती आई है। आजादी के समय सोने का भाव 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, इस समय एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड करता दिखा है। इस तरह सोना आजादी से लेकर अब तक की अवधि में 66,475 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

वस्तुएंसाल 1947साल 2023
सोना88 रुपये प्रति 10 ग्राम59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
पेट्रोल25 पैसे प्रति लीटर102 रुपये प्रति लीटर
चावल12 पैसे प्रति किलो40-250 रुपये किलो
आलू25 पैसे प्रति किलो30 रुपये किलो
साइकिल20 रुपये8,000 रुपये
फ्लाइट किराया (दिल्ली से मुंबई)140 रुपयेकरीब 7,000 रुपये

25 पैसे में एक लीटर पेट्रोल :

साल 1947 में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी कम थीं। उस समय पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर में आ जाता था। सन 1990 में पेट्रोल की कीमत 20/- लीटर थी और डीजल 18/-, आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह दूसरी वस्तुओं की कीमतों में भी काफी उछाल आया है। सभी कीमतें क्षेत्रीय आधार पर लगभग बताई गई है।