राकेश डेंगवानी/रायपुर : ऐसा तो हो नहीं सकता की रायपुर के रहने वाले उर्जा पार्क ना गये हों , फिर हमारे पास ऐसा क्या है जो हम आपको बतायें, चलिये फिर भी आपका सन्डे बनाते है फन डे। पहले तो आप ये सोचिये की आप रायपुर में रहते हुये उर्जा पार्क गये है या नहीं, अगर नहीं गये है तो जाइये और पहले गये है तो आखिर कब गये है, बहुत समय हो गया तो अब फिर से जाइये यहाँ अब बहुत कुछ बदल चुका है।
सौर ऊर्जा पार्क या रायपुर का उर्जा पार्क मुख्य शहर से लगभग 8 किमी दूर स्थित है। छत्तीसगढ़ का नवीनीकरण विकास अभिकरण (CRDA) द्वारा पार्क की स्थापना का उद्देश्य लोगों में ऊर्जा बचाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। यह एक थीम-आधारित पार्क है जहाँ बच्चे मस्ती में बहुत कुछ सीख सकते हैं। यहाँ, चारों ओर सुंदर हरियाली के बीच, संगीतमय फव्वारे, विज्ञान की पहेलियाँ और नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।
मन को ताजगी देने के लिए पार्क से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है। यहां के हरे भरे पेड़ मन काे आनंदित कर देते हैं। तो वहीं उद्यान में मनोरंजन के के लिए झूले, झरने और एडवेंचर की सामग्रियां शरीर को तरोताजा कर देते हैं। गर्मी के समय यहाँ का मजा ही कुछ अलग होता है। कारण है यहां के संसाधन और पेड़ों से ढके विशाल भू-भाग जो आपको जंगल की अनुभुति कराता है।
बच्चों के लिए, आनंद लेने के लिए सौर नौका और सौर खिलौने हैं। भोजन प्रेमियों के लिए पार्क के अंदर कुछ स्टॉल भी हैं, लेकिन अगर आप घुमने गये है तो ये ठीक है और अगर आप यहाँ पिकनिक मनाने गये तो फिर घर से ही कुछ बनाकर जाइये मजा आ जायेगा। अगर आप लगभग 25 किलोमीटर दूर पिकनिक मनाने जा सकते है तो ये क्या बूरा है? सुबह या दोपहर 12 बजे जाइये और शाम को 5 बजे VIP रोड पर श्रीराम जी के दर्शन भी करते लौटिये।
बच्चों के लिए यहाँ है टाय ट्रेन, फूल – पार्क की खुबसूरती में लगाते है चार चांद :
पार्क के टाय ट्रेन वाले एरिया में बना गार्डन जंगल जैसा ऐहसास देता है। इनके बीच से टाय ट्रेन गुजरती है। पार्क में मिनी आडोटोरियम भी बना हुआ है जिसमें रोलर कोस्टर के साथ अंतरिक्ष की सैर कराई जाती है। पार्क में प्रवेश करते ही एक छोटा वाटरफाल देखने को मिलता है। पार्क के अंदर कई तरह के खूबसूरत फांउटेन है। जिसका आप बहुत मजा भी आयेगा।
ऊर्जा पार्क में कई तरह के सजावटी पौधे और फूल लगे हुए है। जो पार्क की खुबसूरती में चार चांद लगाता है और पर्यटकों को आकर्षित करता है। पार्क के अंदर जाने के लिए छोेटे बच्चे का शुल्क 10 रुपये और बड़ो के लिए 20 रुपये है। उसके बाद अंदर बोेटिंग, भोजन के लिए अलग शुल्क है। रायपुर रेलवे स्टेशन से ऊर्जा पार्क की दूरी लगभग 12 किमी है। प्रकृति से जुड़ने के लिये यह पार्क काफी शानदार और प्रसिद्ध है।
बच्चाें के साथ परिजन भी ले सकते है बोटिंग का आनंद :
एनर्जी पार्क में एक छोटी सी कृत्रिम झील है जहां बोटिंग की सुविधा है। प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क के साथ बोटिंग का मजा बच्चों के साथ माता पिता भी ले सकते है। पार्क की यादों को कैद करने के लिए सेल्फी पाइंट है जहां आप अपने परिवार के साथ फोटो भी ले सकते है। दस साल की उम्र तक बच्चों के लिए सौर कारें हैं इन सौर कारों में बैटरी के माध्यम से एक सौर सेल शक्ति मोटर बनाने वाली छतें हैं। इसके साथ बच्चों केे लिए कई तरह के झूले और स्लाइडर है। जिसमें बच्चों की भीड़ लगी रहती है। यहाँ विज्ञान और प्रकृति का खास मिश्रण है, जहाँ आपको दोनों का मजा मिलेगा। तो फिर पहुँचिये इस सन्डे को परिवार के साथ।