ग़दर 2 की कमाई का आंकड़ा और जानने योग्य खास बातें, मेकर्स से नाराज हुये ग़दर के संगीतकार उत्तम सिंह।

बॉलीवुड : वैसे तो कोई किसी का नहीं होता लेकिन बॉलीवुड में तो बिलकुल नहीं होता, ग़दर फिल्म निर्माण के समय सन्नी देओल के पास कोई भी काम नहीं था, उसी समय अनिल शर्मा आगे आये उनको साथ दिया, जहाँ ग़दर फिल्म बनाई गई और सुपरहिट रही यहाँ ग़दर ने लगान को जबरदस्त टक्कर दी थी, अगर आंकड़ों को देखा जाये तो ग़दर के उस समय लगभग 10 करोड़ टिकट बिके थे, गीत संगीत भी लगान से कहीं ज्यादा हिट रहा, जबकि लगान के संगीतकार एआर रहमान थे, और वर्तमान में ग़दर 2 के सामने भी अक्षय कुमार की OMG 2 भी फ्लॉप रही है, OMG 2 बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है, जबकि ग़दर 2 बनी ही मात्र 60 करोड़ में है क्यूंकि इस फिल्म कोफाइनेंस करने के लिये कोई आगे नहीं आ रहा था।

ग़दर 2 के संगीत पर उत्तम सिंह (ग़दर के संगीतकार) नाराज हो गये है, उनका कहना है कि ग़दर से मेरे दो गीत लिये गये है, जिनको उतना महत्व नहीं मिल पाया, कम से कम फिल्म में वो गीत लेने से पहले मुझसे पूछ तो लेते, मेरा काम मांगने का स्वभाव नहीं है, जब सब कुछ पुराने फिल्म की सीरिज में था तो क्या मैं बेहतर संगीत नहीं दे सकता था?

गदर 2 का लगातार कलेक्शन :

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। रिलीज के 16 दिनों के बाद भी इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। गदर 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है। इतना ही नहीं, बल्कि अब फिल्म ने यश स्टारर केजीएफ 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। इस तरह सनी देओल की यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही हैं।

तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर रही है। 22 साल पहले रिलीज हुई गदर का क्रेज आज भी बरकरार है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई कर इस साल की हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। आज भी तारा और सकीना की जोड़ी लोगों को उतनी ही पसंद आ रही है। हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में गदर 2 थोड़ी फीकी पड़ती दिखाई दी। इस दौरान आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हो गई है। ऐसे में माना जा रहा था कि ड्रीम गर्ल 2, गदर 2 पर भारी पड़ सकती है।

लेकिन शनिवार को गदर 2 की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिला है। तीसरे शुक्रवार गदर 2 ने 7.10 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरा शनिवार सनी देओल और अमीषा पटेल के लिए खास साबित हुआ। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, गदर 2 ने 16वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी तरह गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। अब तक फिल्म ने 438 करोड़ रूपये कमा लिये है।