बिलासपुर : बदमाशों द्वारा आये दिन दुकानदारों से मारपीट की घटनायें सामने आ रही है, खबर है कि फास्ट फूड बेचने वाले युवक के सिर पर बदमाशों ने मिलकर पत्थर से हमला कर दिया। फिर उसे घेर कर लात-घूंसों से बेदम पिटाई करते रहे। हमलावर बदमाशों की दबंगई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को जमीन पर गिरा कर पत्थर से हमला करते और लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ओम कुमार देवांगन पुत्र चंद्र कुमार देवांगन सिविल लाइन क्षेत्र के 27 खोली में रहता है। वह कोतवाली क्षेत्र स्थित अरपा रिवर व्यू चौपाटी में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। बुधवार रात करीब 8 बजे वह दुकान में ग्राहकों को सामान दे रहा था। इस दौरान वहां कुछ लड़के खड़े थे। जिन्हें उसने भीड़ लगाने से मना किया। इस बात से नाराज युवकों ने दुकानदार को पीट दिया।
धक्का-मुक्की कर जमीन में गिराया, फिर पत्थर से किया हमला :
वहां मौजूद राकेश पमनानी का भाई सोनू पमनानी आया और तेरे को क्या परेशानी हो रहा है कहकर गाली देने लगा। इसके बाद धक्कामुक्की करते हुए ओम कुमार को जमीन पर गिरा दिया और पत्थर से हमला करने लगा। उसके दोस्त भी जमीन पर गिरे युवक को घेर कर लात-घूंसों से पिटाई करते रहे। इस हमले में युवक खून से लथपथ हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। दुकान संचालक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पत्थर से हमला करते हुए दिख रहा है। वहीं, उसके दोस्त जमीन पर गिरे युवक पर लात-घूंसे मारते नजर आ रहे हैं। बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है।
पुलिस पर लेनदेन कर मामला निपटाने का आरोप :
घायल ओमप्रकाश ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इलाज कराने के बाद वह शिकायत लेकर कोतवाली थाने भी गया। लेकिन, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है। उनका आरोप है कि पुलिस ने लेनदेन कर गंभीर केस को रफादफा कर दिया है। परिजनों का कहना है कि इस तरह से हमला करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जानी चाहिए। आवश्यक कार्यवाही ना होने पर बदमाश बार – बार ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम देंगे।