मुंबई : जहाँ विपक्षी पार्टियाँ अपने अस्तित्व को बचाने की जुगत में लगी हुई है, वहीँ उन्होंने नया अलायंस बनाया है, इसकी मीटिंग मुंबई में आयोजित की गई, यहाँ मुंबई में इंडिया गठबंधन के 28 विपक्षी पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा लगा है। ग्रैंड हयात होटल में बैठक के बाद संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव के भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं। एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब मिलकर आगे सीट शेयरिंग शुरू करेंगे। लालू यादव ने कहा, ‘हम अपना नुकसान करके भी इंडिया को जिताएंगे। देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।’
आरजेडी प्रमुख यादव ने कहा कि आपको याद होगा कि कैसे एनडीए झूठ बोलकर सत्ता में आए। उन्होंने मेरा नाम लिया और कई नेताओं के नाम लिए कि हमारा पैसा स्विस बैंक में है। लालू यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह सत्ता में आएंगे, तो स्विस बैंकों से पैसा वापल लाएंगे और लोगों के खातों में जमा करेंगे। मैं भी इस ऑफर के लालच में आ गया था।’
हम पति-पत्नी ने खाता खुलवाया :
लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के जनधन खाते खुलवाए थे। हम पति-पत्नी ने भी अपना अकाउंट खुलावाय, लेकिन पैसा नहीं आया। मिला क्या ये आप लोगों को मालूम होगा। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, ‘चंद्रयान-3 को लेकर जय-जयकार हो रही है। मिशन की सफलता पर हम सभी को गर्व है। मगर वैज्ञानिकों से अपील है कि मोदी जी को सूर्यलोक पर पहुंचा दें। विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसे जांच एजेंसियों का सामना न करना पड़ा हो।’
ज्ञात हो कि 4 राज्यों के चुनाव के बाद अगले 2024 में केंद्रीय चुनाव भी है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियाँ लाम बंद हो रही है। बैठक में जहाँ एक तरफ नीतिश खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहे है, वहीँ कांग्रेसी राहुल गाँधी को लेकर सपने बन रहे है, जबकि दूसरी ओर भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है।